Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हिमाचल प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 की मौत; 15 से ज्यादा घायल

हिमाचल प्रदेश: पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 6 की मौत; 15 से ज्यादा घायल

0
466

शिमला: हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट होने की जानकारी सामने आ रही है. धमाके की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि कम से कम 15 घायल हो गए है. हादसे में कई लोगों के जिंदा जल जाने की खबर है. फिलहाल दमकल और पुलिस की टीम मौके पर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है.

बताया जा रहा है कि धमाका इतना जोरदार था कि पास की फैक्ट्रियों के शीशे टूट गए. सूत्रों के मुताबिक मरने वालों में छह महिलाएं शामिल हैं और सभी फैक्ट्री में काम कर रहीं थी. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, कुछ की हालत गंभीर है. हादसा बाथू इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में हुआ है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/manipur-pm-modi-addresses-rally/