Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हिमाचल प्रदेश में बादल फटने का वीडियो आया सामने, कागज की तरह बहीं गाड़िया

हिमाचल प्रदेश में बादल फटने का वीडियो आया सामने, कागज की तरह बहीं गाड़िया

0
789

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में होने वाली मूसलाधार बारिश की वजह भयंकर तबाही मच गई है. धर्मशाला शहर के भागसू नाग में जलभराव की स्थिति इतनी भयंकर हो गई कि सड़क पर पानी का तेज बहाव आ गया, जिससे पार्किंग में गाड़ियां बह गईं. जबकि कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हिमाचल के कई जिलों में जारी भारी बारिश की वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. Himachal torrential rain devastation

हिमाचल में जारी है मूसलाधार बारिश Himachal torrential rain devastation

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक सुबह 9 बजे तक पालमपुर में 160 मिमी और धर्मशाला में 160 मिमी बारिश दर्ज की गई है. धर्मशाला में भारी बारिश की वजह से मांझी नदी में उफान आने से क़रीब 10 दुकानें और 4-5 मकान क्षतिग्रस्त हुईं हैं. इतना ही नहीं भारी बारिश के बाद शिमला के रामपुर में झाकड़ी के पास नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया है. Himachal torrential rain devastation

 

धर्मशाला के भागसू नाग में बादल फटने से तबाही Himachal torrential rain devastation

हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बारिश से मांझी नदी में उफान आने से क़रीब 10 दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं. बद्री ग्राम पंचायत के उप प्रधान ने भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के बारे में जानकारी देते हुए बताया “यहां पर करीब 10 दुकानें और 4-5 मकान नदी में बह गए हैं. मकान में रहने वालों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है, जान का नुकसान नहीं हुआ है.”

 

इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो से तीन दिन धर्मशाला, शिमला समेत हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. ऐसे में पर्यटकों को इन इलाकों का रुख करने से फिलहाल बचने की नसीहत दी गई है. Himachal torrential rain devastation

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-ats-arrested-two-terrorists/