असम विधानसभा चुनावों के लिए दो चरण में मतदान हो चुके हैं. इसी बीच प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान को बड़ा झटका लगा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार पर तत्काल प्रभाव से 48 घंटे की रोक लगा दी है. Himanta Biswa Sarma
इससे पहले चुनाव आयोग ने असम के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा को नोटिस भेजा था. चुनाव आयोग ने हेमंत से 2 अप्रैल तक जवाब देने को कहा था. Himanta Biswa Sarma
यह भी पढ़ें: असम में भाजपा की गाड़ी में मिला ईवीएम, शाह बोले- मुझे नहीं पता
बोडोलैंड के चेयरमैन को दी थी धमकी
कांग्रेस की तरफ से हेमंत बिस्वा के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि हेमंत ने उनके सहयोगी और बोडोलैंड के चेयरमैन को धमकी दी थी कि केंद्रीय एजेंसियों के द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे. हेमंत बिस्वा सरमा को विपक्षी दल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के नेता हग्रामा मोहिलरी के खिलाफ टिप्पणी करने को लेकर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. Himanta Biswa Sarma
बता दें कि बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट असम में कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है. कांग्रेस इस चुनाव में बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ और बीपीएफ के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. Himanta Biswa Sarma
6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान
मालूम हो कि असम में दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण के चुनाव में 27 मार्च को 47 सीटों पर करीब 79.97 फीसदी वोटिंग हुई थी जबकि दूसरे चरण में 39 सीटों पर 80.83 फीसदी लोगों ने वोट डाले थे. अभी 40 सीटों पर तीसरे और आखिरी चरण में छह अप्रैल को चुनाव होंगे. राज्य में अंतिम चरण के लिए मतदान 6 अप्रैल को होने के बाद 2 मई को सभी राज्यों के साथ असम के भी नतीजें आएंगे. Himanta Biswa Sarma