Gujarat Exclusive > राजनीति > असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा बोले- मास्क पहनना जरूरी नहीं, भाग गया कोरोना

असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा बोले- मास्क पहनना जरूरी नहीं, भाग गया कोरोना

0
678

असम विधानसभा के तीसरे चरण के मतदान के लिए आज शाम प्रचार अभियान समाप्त हो रहा है लेकिन इससे पहले असम के एक मंत्री (Himanta Biswa Sarma) का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है. असम के स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि असम के लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए अब मास्क लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि राज्य में यह वायरस अब नहीं हैं. Himanta Biswa Sarma

बता दें कि सरमा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. आज देश में 93 हजार के करीब नए मामले सामने आए जबकि 500 से ज्यादा लोगों की मौत इस दौरान हुई है. Himanta Biswa Sarma

यह भी पढ़ें: राजकोट में कोरोना वैक्सीन लगवाने पर मिल रहे हैं गोल्ड नोजपिन और हैंड ब्लैंडर

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सरमा ने कहा कि लोगों को अब मास्क लगाने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब कोरोना खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि लोग मास्क पहन कर डर को बढ़ा रहे हैं जबकि असम में मास्क पहनने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य में जब मास्क पहनने की जरूरत होगी तो वो बता देंगे. Himanta Biswa Sarma

भाजपा नेता ने आगे कहा, ‘हमें इकॉनमी को भी रिवाइव करना है. मास्क पहनेंगे तो ब्यूटी पार्लर कैसे चलेंगे? ब्यूटी पार्लर चलना भी जरूरी है. हम लोगों को बोल के रखे हुए हैं कि यह अंतरिम राहत है. जिस दिन मुझको लगेगा कोरोना है उस दिन सबको मास्क पहनना पड़ेगा.’ Himanta Biswa Sarma

चुनाव आयोग ने लगा रखा है प्रतिबंध

बता दें कि हेमंत बिस्वा सरमा पर चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार करने पर दो दिनों का प्रतिबंध लगा खा है. सरमा को बीपीएफ अध्यक्ष हग्रामा मोहिलारी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों के कारण चुनाव आयोग ने 48 घंटे के लिए सार्वजनिक सभा करने, सार्वजनिक जुलूस निकालने, रैलियां करने, रोड शो करने पर रोक लगा दी थी. हग्रामा मोहिलारी ने दावा किया था कि उनको सरमा ने जेल में डालने की धमकी दी थी. Himanta Biswa Sarma

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें