Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मनसुख हिरेन केस की जांच NIA को मिली, महाराष्ट्र ATS को झटका

मनसुख हिरेन केस की जांच NIA को मिली, महाराष्ट्र ATS को झटका

0
284

Hiren Mansukh Case: मुंबई के चर्चित मनसुख हिरेन केस में महाराष्ट्र एटीएस को झटका लगा है. महाराष्ट्र की एक अदालत ने महाराष्ट्र एटीएस को इस मामले की जांच एनआईए को सौंपने का निर्देश दिया है.  Hiren Mansukh Case

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस केस की जांच एनआईए को सौंपी थी, जिसके खिलाफ महाराष्ट्र एटीएस कोर्ट चली गई थी. ठाणे कोर्ट ने आज महाराष्ट्र एटीएस को झटका देते हुए उसे मनसुख केस के सभी दस्तावेज एनआईए को सौंपने का आदेश दिया. Hiren Mansukh Case

यह भी पढ़ें: पीएम के आगे नतमस्तक हुआ भाजपा नेता, मोदी ने पलटकर छू लिए उसी के पांव

एंटीलिया के बाहर जिस स्कॉर्पियो में जिलेटिन की छड़ें मिली थी, उसके मालिक मनसुख हिरेन थे. उनकी संदिग्ध मौत हुई थी. परिवार वालों ने पुलिस अफसर सचिन वाजे पर आरोप लगाया था. इसी केस में सचिन वाजे गिरफ्तार किए गए थे और बाद में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था. Hiren Mansukh Case

मनसुख हिरेन हत्याकांड की जांच एनआईए को दी जाए इसको लेकर 20 मार्च को गृहमंत्रालय ने ऑर्डर भी आ गया था. इसके बाद भी जरूरी दस्तावेज एटीएस एनआईए को हैंडओवर नहीं कर रही है. एनआईए का ये आरोप भी सामने आया था कि एटीएस कोऑपरेट नहीं कर रही है. इस मामले की जांच अब तक महाराष्ट्र एटीएस कर रही है. इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. Hiren Mansukh Case

सचिन वाजे केस में नया खुलासा

उधर एंटीलिया केस में गिरफ्तार सचिन वाजे को लेकर एक नया खुलासा हुआ है. एनआईए की जांच में पता चला है कि वाजे ने अपना फर्जी आधार कार्ड बनवाया था. इस आधारकार्ड में तस्वीर वाजे की ही थी, लेकिन उनके नाम की जगह ‘सुशांत सदाशिव खामकर’ लिखा था. एनआई को आधार कार्ड की कॉपी ट्राईडेंट होटल से मिली है. जांच में यह भी सामने आया है कि वाजे नीले रंग के 2 बैग्स के साथ होटल में दाखिल हुआ था. संभावना है कि इस आधार कार्ड के सहारे वाजे ने कई जगह होटल बुक करवाए थे. Hiren Mansukh Case

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें