Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद शहर का स्थापना दिवस आज, आईये जानते है ऐतिहासिक शहर का इतिहास

अहमदाबाद शहर का स्थापना दिवस आज, आईये जानते है ऐतिहासिक शहर का इतिहास

0
381

अहमदाबाद शहर आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है. कभी गुजरात की राजधानी रहा अहमदाबाद शहर आज 611 साल पुराना हो गया है. हालांकि शहर की स्थापना दिवस को लेकर अलग-अलग तथ्य हैं. लेकिन इतिहासकार मिरात-ए-अहमदी द्वारा लिखी गई किताब के मुताबिक, अहमदाबाद शहर की स्थापना इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 26 फरवरी 1411 को हुई थी. हालांकि इस शहर को अहमद शाह बादशाह ने बसाया था.

साबरमती नदी के तट पर स्थित अहमदाबाद आज देश के प्रमुख औद्योगिक शहरों में से एक है. ऐतिहासिक रूप से अहमदाबाद शहर भी स्वतंत्रता आंदोलन का एक प्रमुख केंद्र रहा था, क्योंकि महात्मा गांधी ने यहां साबरमती आश्रम की स्थापना की थी. इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े कई आंदोलनों की शुरुआत यहीं से हुई.

वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा

अहमदाबाद शहर को यूनेस्को द्वारा विश्व के विरासत वाले शहर (वर्ल्ड हेरिटेज सिटी) का दर्जा हासिल है. साबरमती नदी के किनारे स्थित साबरमती आश्रम अहमदाबाद में सबसे अधिक देखे जाने वाले पर्यटन स्थलों में से एक है. यूनेस्को से वर्ल्ड हेरिटेज सिटी का दर्जा हासिल करने के बाद अहमदाबाद को दुनिया भर में एक प्रमुख पहचान मिली है. दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम आज अहमदाबाद में भी बनाया गया है.

शहर की स्थापना का श्रेय बादशाह अहमद शाह को दिया जाता है. उन्हीं के नाम पर शहर का नाम अहमदाबाद पड़ा. इससे पहले शहर के कई नाम रहे हैं. जैसे आशावल, आशापल्ली, गर्दाबाद, कर्णावती आदि, गुजरात की पहचान बन चुके अहमदाबाद शहर के नाम को बदलने को लेकर चर्चा जोरों पर है. अहमदाबाद का नाम कर्णावती रखने की बात लंबे समय से की जा रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-congress-soft-hindutva/