Gujarat Exclusive > देश-विदेश > श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने हिजबुल के चीफ कमांडर सैफुल्ला को मार गिराया

श्रीनगर: सुरक्षाबलों ने हिजबुल के चीफ कमांडर सैफुल्ला को मार गिराया

0
410

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. श्रीनगर में पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Miujahidin) के चीफ कमांडर सैफुल्ला को मार गिराया है. सैफुल्ला को रियाज नायकू के मारे जाने के बाद हिजबुल (Hizbul Miujahidin) का चीफ कमांडर बनाया गया था.

सैफुल्ला की तलाश कई आतंकी हमलों के सिलसिले में सुरक्षा एजेंसियां को थी. खबर मिली थी कि श्रीनगर के एक घर में आतंकी मौजूद हैं. इसके बाद ऑपरेशन शुरू किया गया और सुबह इस ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में आतंकी को मार गिराया गया. भारतीय सुरक्षाबलों के लिए यह हाल के दिनों में सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है क्योंकि इस आतंकी की तलाश लगातार की जा रही थी.

यह भी पढ़ें: भारत में सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में 30% कम दिखा कोरोना का प्रकोप

कश्मीर के आईजी ने बताया, “हमें श्रीनगर के एक घर में मौजूद एक आतंकी के बारे में कल रात जानकारी मिली थी. ऑपरेशन शुरू किया गया और आज मुठभेड़ के दौरान उसे मार गिराया गया. 95 फीसदी निश्चित है कि वह हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Miujahidin) प्रमुख कमांडर है. एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया. यह हमारे सुरक्षा बलों की एक बड़ी उपलब्धि है.”

इस मुठभेड़ में एक आतंकी के जिंदा पकड़े जाने की खबर भी आई थी. लेकिन आईजी विजय कुमार ने किसी आतंकी के पकड़े जाने से भी इनकार किया और कहा कि किसी आतंकी को पकड़ा नहीं गया है. सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. रंगरेत इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर है.

3 बीजेपी नेताओं के पीछे हाथ

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह के मुताबिक चंद रोज पहले हुई भारतीय जनता पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या के पीछे सैफुल्ला का ही हाथ था. बीजेपी नेताओं की हत्या में शामिल आतंकी अब्बास हिजबुल (Hizbul Miujahidin) से ही लश्कर में गया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें