Gujarat Exclusive > गुजरात > होली-धुलेटी में अहमदाबाद पुलिस की अधिसूचना, रंग डालते पकड़े गए तो होगी कानूनी कार्रवाई

होली-धुलेटी में अहमदाबाद पुलिस की अधिसूचना, रंग डालते पकड़े गए तो होगी कानूनी कार्रवाई

0
938

अहमदाहाद: गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच 29 मार्च को होली के त्योहार का आयोजन होने वाला है. Holi-Dhuleti Ahmedabad Police Notification

होली से पहले देश के एक दर्जन से अधिक राज्यों में खतरे की घंटी बज रही है. Holi-Dhuleti Ahmedabad Police Notification

सरकार ने लोगों से घर पर रहकर त्योहार मनाने की अपील की है. कोरोना मामलों में वृद्धि के मद्देनजर सभी राज्य सरकारों ने होली के त्योहार के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं.

कुछ राज्यों ने होली और शब-ए-बरात के सार्वजनिक उत्सव पर प्रतिबंध लगा दिया है. अहमदाबाद पुलिस ने भी होली त्योहार को लेकर अधिसूचना जारी की है. Holi-Dhuleti Ahmedabad Police Notification

अहमदाबाद पुलिस की अधिसूचना Holi-Dhuleti Ahmedabad Police Notification

अहमदाबाद पुलिस की अधिसूचना के अनुसार, यदि आप धुलेटी के मौके पर किसी भी व्यक्ति पर रंग डालते अथवा भीड़ में बाहर निलकते हैं तो पुलिस कार्रवाई कर सकती है.

इस दौरान अहमदाबाद शहर की पुलिस में सख्त गश्त की व्यवस्था की है. इतना ही नहीं अलग-अलग थानों को अतिरिक्त बल आवंटित करने की तैयारी की गई है.

पुलिस को सुबह-शाम सघन गश्त के साथ स्टैंड-बाय पर रहने का आदेश दिया गया है.

होली-धुलेटी पर्व के अवसर पर पुलिस आयुक्त द्वारा जारी नियमों का उल्लंघन करने वाले नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. Holi-Dhuleti Ahmedabad Police Notification

सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी Holi-Dhuleti Ahmedabad Police Notification

घुलेटी के मौके पर एक साथ भीड़ में और वाहनों से निकलने वाले लोगों पर भी पुलिस कार्रवाई कर सकती है. इस दौरान पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करेगी.

इतना ही नहीं पूरे शहर की निगरानी के लिए 1,500 सीसीटीवी कैमरों का उपयोग किया जाएगा. Holi-Dhuleti Ahmedabad Police Notification

विशेष रूप से शहर के मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक सिग्नलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से होली मनाने के लिए बाहर निकलने वाले लोगों पर नज़र रखी जाएगी.

अगर पुलिस को किसी जगह पर भीड़ दिखाई देगी तो वह फौरन स्थानिक पुलिस स्टेशन को इसकी सूचना देगी.

गुजरात सरकार भी जारी कर चुकी है दिशानिर्देश Holi-Dhuleti Ahmedabad Police Notification

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि आवासीय सोसायटियों और गांवों में सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ सरकार ‘होलिका दहन’ की इजाजत देगी.

उन्होंने कहा कि लोगों को भीड़ में एक दूसरे पर रंग डालने की अनुमति नहीं होगी. पटेल ने कहा, ‘इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

हालांकि मुझे विश्वास है कि गुजरात के लोग नियमों का पालन करेंगे और होली नहीं खेलेंगे.’ Holi-Dhuleti Ahmedabad Police Notification

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/hardik-patel-calls-all-party-meeting/