Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रंगों का त्योहार होली: PM मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दीं होली की शुभकामनाएं

रंगों का त्योहार होली: PM मोदी और राष्ट्रपति कोविंद ने दीं होली की शुभकामनाएं

0
956

देशभर में आज धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि “रंग, उमंग और आनंद के त्योहार होली की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई. यह पर्व सभी देशवासियों के जीवन में खुशियों लेकर आए. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी होली की शुभकामनाएं देशवासियों को दी.

पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने होली की बधाई दी. राष्ट्रपति ने कहा कि “होली के पावन पर्व की सभी देशवासियों को ढेरों शुभकामनाएं. रंगों का उत्सव होली, शरद ऋतु के समापन का और वसंत ऋतु के आगमन का संदेश देता है. मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए.

 

रंगों का त्योहार होली देशभर में मस्ती और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाने वाला पर्व होली भारत में तीन दिनों तक मनाई जाती है. पहले दिन होलिका दहन, दूसरे दिन धुलेटी यानी धूल या होलिका के राख की होली और तीसरे दिन रंगों की होली खेली जाती है. देश की कई इलाकों में कई दिनों तक रंगबाजी के साथ फगुआ भी होता है. फगुआ में लोग टोलिया बनाकर होली के मस्ती भरे पारंपरिक गीत गाते हैं और एक-दूसरे रंग व गुलाल की बौछार करते हैं.