Gujarat Exclusive > यूथ > विदेशी पति के साथ देशी गर्ल की होली, तस्वीर शेयर कर लिखा- पिछले कुछ दिनों से रंगों के बीच ही हैं

विदेशी पति के साथ देशी गर्ल की होली, तस्वीर शेयर कर लिखा- पिछले कुछ दिनों से रंगों के बीच ही हैं

0
1164

फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने हाल ही में मुंबई में होली मनाई और दोनों की रंगों में डूबी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. होली मनाने के बाद प्रियंका और निक अपने करीबी दोस्तों और परिवारजनों के साथ शहर से दूर वीकेंड मनाने के लिए रवाना हुए थे. होली पार्टी में प्रियंका और निक ने भांग का जमकर मजा लिया था.

शादी के बाद दोनों की भारत में ये पहली होली है और वे खासतौर पर इसी त्यौहार को सेलिब्रेट करने के लिए निक को भारत लेकर आई हैं. दोनों ने पुणे में रंगों का ये त्यौहार मनाया. जिसका एक फोटो प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया. होली सेलिब्रेशन की फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, ‘पिछले कुछ दिनों से हम रंगों के बीच में ही हैं. सचमुच, घर में रहते हुए निक की पहली होली बेहद खास कर दी गई. उम्मीद है सभी लोग बेहद खुशी और सुरक्षा के साथ होली मनाएंगे.

निक ने हाल ही में जोनास ब्रदर्स के साथ अपने ‘हैप्पीनेस बिगिन्स’ टूर पूरा किया हैं. प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास के साथ हिंदू और क्रिश्चन अंदाज में शादी की है. निक जोनास अमेरिकी सिंगर और हॉलीवुड अभिनेता हैं. वह प्रियंका से उम्र में 10 वर्ष बड़े हैं. प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड के कई प्रोजेक्ट्स में भी काम किया है. प्रियंका की निक से शादी जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में हुई थी.