Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > देश भर में होली की धूम, मुगल काल में होली कहा जाता था ईद-ए-गुलाबी

देश भर में होली की धूम, मुगल काल में होली कहा जाता था ईद-ए-गुलाबी

0
391

हिंदुस्तान को गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सियासी लोग देश की संस्कति को नुकशान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. बावजूद इसके आज भी देश में होली, दीवाली और ईद की खुशियां मिलकर मनाया जाता है. भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है होली जिसे आम तौर पर लोग ‘रंगो का त्योहार’ भी कहते हैं. हिंदू पंचांग के मुताबिक फाल्गुन माह में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. देश के दूसरे त्योहारों की तरह होली को भी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. ढोल की धुन और घरों के लाउड स्पीकरों पर बजते तेज संगीत के साथ एक दूसरे पर रंग और पानी फेंकने का मजा देखते ही बनता है.

मुगल काल में होली कहा जाता था ईद-ए-गुलाबी

यह रंगों का त्योहार कब से शुरू हुआ इसका जिक्र भारत की विरासत यानी कि हमारे कई ग्रंथों में मिलता है. शुरू में इस पर्व को होलाका के नाम से भी जाना जाता था. इस दिन आर्य नवात्रैष्टि यज्ञ किया करते थे. मुगल शासक शाहजहां के काल में होली को ईद-ए-गुलाबी के नाम से संबोधित किया जाता था.

होली का त्योहार राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी से भी जुड़ा हुआ है. वसंत के इस मोहक मौसम में एक दूसरे पर रंग डालना उनकी लीला का एक अंग माना गया है. होली के दिन वृन्दावन राधा और कृष्ण के इसी रंग में डूबा हुआ होता है.

इसके अलावा होली को प्राचीन हिंदू त्योहारों में से एक माना जाता है. ऐसे प्रमाण मिले हैं कि ईसा मसीह के जन्म से कई सदियों पहले से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. होली का वर्णन जैमिनि के पूर्वमीमांसा सूत्र और कथक ग्रहय सूत्र में भी है. प्राचीन भारत के मंदिरों की दीवारों पर भी होली की मूर्तियां मिली हैं. विजयनगर की राजधानी हंपी में 16वीं सदी का एक मंदिर है. इस मंदिर में होली के कई दृश्य हैं जिसमें राजकुमार, राजकुमारी अपने दासों सहित एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/the-crown-of-asias-largest-dhankuber-came-out-of-the-hands-of-mukesh-ambani-topped-the-jack-ma-fehrist-of-china/