Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद नगर निगम की टीम ने सोसायटी और मंदिरों में चेकिंग का किया आगाज

अहमदाबाद नगर निगम की टीम ने सोसायटी और मंदिरों में चेकिंग का किया आगाज

0
988

अहमदाबाद: कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच आज देश भर में रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है. अहमदाबाद में कोरोना की वजह से प्रशासन ने धुलेटी के उत्सव पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं.

निगम द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, होली खेलने के लिए अगर बड़ी सोसायटी में अगर लोग भीड़ जमा करेंगे तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. Holly AMC Team Checking

इतना ही नहीं ऐसा करने वाली सोसायटी का गटर और पानी का कनेक्शन भी काट दिया जाएगा. Holly AMC Team Checking

इस अधिसूचना का सख्ती से पालन कराने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में मौजूद बड़ी सोसायटी और मंदिरों में चेकिंग की जा रही है.

गाइडलाइन को अमलीजामा पहनाने के लिए टीम मैदान में Holly AMC Team Checking

अहमदाबाद शहर के पुलिस कमिश्नर और नगर निगम की गाइडलाइन को अमलीजामा पहनाने के लिए एएमसी और पुलिस की 200 से अधिक टीमें शहर के विभिन्न जोन में जांच के लिए बाहर निकली है.

जिसमें एसजी हाइवे पर मौजूद कर्णावती क्लब, जमालपुर इलाके में मौजूद जगन्नाथ मंदिर, स्वामीनारायण मंदिर के अलावा खोखरा इलाके की विभिन्न सोसायटियों में जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि होली और धुलेटी के मौके पर लोग बड़ी सोसायटी, सार्वजनिक स्थानों, मैदानों, पार्टी प्लॉटों और क्लबों में इकट्ठा होते हैं. Holly AMC Team Checking

हालांकि इस बार प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिशानिर्देश जारी किए हैं. अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करता तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

अहमदाबाद पुलिस की अधिसूचना Holly AMC Team Checking

अहमदाबाद पुलिस की अधिसूचना के अनुसार, यदि आप धुलेटी के मौके पर किसी भी व्यक्ति पर रंग डालते अथवा भीड़ में बाहर निलकते हैं तो पुलिस कार्रवाई कर सकती है.

इस दौरान अहमदाबाद शहर की पुलिस में सख्त गश्त की व्यवस्था की है. इतना ही नहीं अलग-अलग थानों को अतिरिक्त बल आवंटित करने की तैयारी की गई है. Holly AMC Team Checking

पुलिस को सुबह-शाम सघन गश्त के साथ स्टैंड-बाय पर रहने का आदेश दिया गया है.

होली-धुलेटी पर्व के अवसर पर पुलिस आयुक्त द्वारा जारी नियमों का उल्लंघन करने वाले नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. Holly AMC Team Checking

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-vaccine-amc-important-decision/