प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना संकटकाल और चीन सीमा पर जारी गतिरोध के बीच देश को संबोधित करेंगे. पीएमओ की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पहली बार पीएम मोदी शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि वह अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में कोरोना संकट और चीन से जारी विवाद को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं.
इस बीच देश के गृह मंत्री अमित शाह ने आज पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन को लेकर ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि देशवासी प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को जरुर सुने.
IMPORTANT!
I appeal everyone to tune in to Prime Minister Shri @narendramodi ji‘s address to the Nation at 4 PM today. pic.twitter.com/Bvet4iIE1D
— Amit Shah (@AmitShah) June 30, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले बीते रविवार को मन की बात प्रोग्राम में चीन कड़ी चेतावनी देते हुए कहा था कि भारत दोस्ती निभाना भी जानता है और आंख में आंख डालकर जवाब देना भी. इतना ही नहीं उन्होंने इस मौके पर ग्रामीण इलाकों में कोरोना की महामारी नहीं फैलने को लेकर गांव से शहरों को सबक लेने की नसीहत भी दी थी.
चीन पर डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज होने वाला देश के नाम संबोधन इसलिए भी काफी अहम हो जाता है क्योंकि गलवान घाटी में होने वाली हिंसक झटप के बाद पहली बार मोदी देश को संबोधित करेंगे.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/priyanka-angry-at-the-arrest-of-congress-leader-said-congress-is-not-afraid-of-police-and-fake-cases/