Gujarat Exclusive > राजनीति > चुनावी मोड में BJP, असम को बाढ़, घुसपैठियों और हिंसा से मुक्त बनाना है: अमित शाह

चुनावी मोड में BJP, असम को बाढ़, घुसपैठियों और हिंसा से मुक्त बनाना है: अमित शाह

0
360

असम: पांच राज्यों में होने वाले चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुडुचेरी पहुंचकर विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनावी तैयारियों का जायजा लेने पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं. Home minister Amit Shah reached Assam

चुनाव से पहले गृह मंत्री अमित शाह असम के नगांव के महामृत्युंजय मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में हिस्सा लिया और पूजा की.

असम को बाढ़ घुसपैठ और हिंसा से मुक्त बनाना है Home minister Amit Shah reached Assam

असम पहुंच गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमें असम को बाढ़ मुक्त, घुसपैठियों और हिंसा से मुक्त बनाना है. Home minister Amit Shah reached Assam

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि असम और पूरे उत्तर-पूर्व को जीडीपी में सबसे ज़्यादा योगदान देने वाला भी बनाना है.

विपक्ष पर जमकर बरसे अमित शाह Home minister Amit Shah reached Assam

असम में गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि असम में 15 वर्ष तक कांग्रेस की सरकार रही मगर कभी श्रीमंत शंकर देव जी की भूमि को उन्होंने पुण्य स्थली मानकर उसमें एक स्मारक बनाने का काम नहीं किया.

आपने भाजपा को मौका दिया और हमारे दोनों नेताओं ने श्रीमंत शंकर देव जी के संदेश को आगे बढ़ाने का काम किया है. Home minister Amit Shah reached Assam

श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर असम सरकार ने 8,000 से ज़्यादा नाम घरों को (जो 50 साल से पुराने हैं) ढाई लाख रुपए देकर ऐसे घरों को मज़बूत किया है.

अब असम में हो रहा है बदलाव

इतना ही नहीं सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे उत्तर पूर्व में विकास की नई शुरुआत हुई है.

पहले असम आंदोलन,हिंसा से जाना जाता था, आज मोदी जी ने असम का गौरव बढ़ाने के ढेरों कार्य किए हैं. Home minister Amit Shah reached Assam

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/puducherry-election-pm-modi/