Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गुजरात की बेटी भाविना ने पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया: अमित शाह

गुजरात की बेटी भाविना ने पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाया: अमित शाह

0
396

गांधीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं. अहमदाबाद जिले के साणंद तालुका के निधराड गांव में गर्भवती महिलाओं के लिए पौष्टिक लड्डू वितरित किया. इस कार्यक्रम में अहमदाबाद जिले के साणंद, बावला और दस्क्रोई तालुका की 3844 गर्भवती बहनों को पौष्टिक लड्डू वितरित किया. इस मौके पर पैरालिंपिक में शानदार कामयाबी हासिल करने वाली भाविना पटेल को बधाई दी.

इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि पैरालिंपिक में आज भारत ने 4 मेडल जीते. मैं सभी खिलाड़ियों और विजेताओं को बधाई देता हूं. अवनि लेखरा ने गोल्ड जीतकर दुनिया में भारत का सिक्का जमाया. कल गुजरात की बेटी भाविना पटेल ने सिल्वर जीतकर देश के साथ गुजरात का गौरव बढ़ाया.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि पिछले 3 साल में साढ़े सात करोड़ गर्भवती महिलाओं और 3.7 करोड़ स्तनपान कराने वाली माताओं को प्रसव से पूर्व 180 खुराक फोलिक एसिड सप्लीमेंट दिए गए. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत लगभग 3 करोड़ माताओं की हर साल प्रसव के पूर्व जांच होती है.

गर्भवती महिलाओं को मगज का लड्डू वितरण करने के बाद अमित शाह ने आगे कहा कि मेरे क्षेत्र(गांधीनगर) में 7,000 से ज़्यादा माताओं को उनके कुपोषण के ख़िलाफ़ लड़ने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से हम उनको हर महीने जब तक बच्चा जन्म नहीं लेता, हर महीने मगज के लड्डू उन्हें स्वंय सेवी संस्थाओं से देंगे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-rain-forecast-6/