Gujarat Exclusive > देश-विदेश > गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, मनोज तिवारी ने दी जानकारी

गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, मनोज तिवारी ने दी जानकारी

0
468

देश में जहां एक तरफ कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना की चपेट में कई दिग्गज भी आ चुके हैं.

ऐसे में जानकारी मिल रही है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह कोरोना को मात देने में कामयाब हो गए हैं. उन्होंने सिर्फ एक हफ्ते में कोरोना से जंग जीत ली है.

अमित शाह का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के जानकारी सांसद मनोज तिवारी ने दी.

मनोज तिवारी ने दी जानकारी 

भाजपा सांसद और दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी शाह की कोरोना रिपोर्ट को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा- देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह जी का कोविड रिपोर्ट आया Negative

 

2 अगस्त को कोरोना की चपेट में आए थे अमित शाह 

गौरतलब है कि 2 अगस्त को अमित शाह कोरोना से संक्रमित हो गए थे. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दिया था.

शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. जहां उनकी देख-रेख एम्स की डॉक्टरों की टीम कर रही थी.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हुए कोरोना से संक्रमित

खुद ट्वीट कर दी थी जानकारी

कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने खुद इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा था- कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

मेरी तबीयत ठीक है परन्तु डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ.

मेरा अनुरोध है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/7-corona-patients-dead-after-gujarat-fire-in-vijayawada-andhra-pradesh/