Gujarat Exclusive > राजनीति > अमित शाह से मिले जगदीप धनखड़, कहा- हम लोकतंत्र और संविधान के साथ समझौता नहीं कर सकते

अमित शाह से मिले जगदीप धनखड़, कहा- हम लोकतंत्र और संविधान के साथ समझौता नहीं कर सकते

0
535

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुका है बावजूद इसके सियासी सरगर्मियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. राज्य की मौजूदा सूरते हाल को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ आज गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात किया. इससे पहले गुरुवार को भी उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की थी. कुछ ही दिनों में दो-दो बार मुलाकात करने के बाद अटकले तेज हो गई हैं. अमित शाह से मुलाकात करने के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि हम लोकतंत्र, संविधान और कानून के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं. Home Minister Bengal Governor meet

जगदीप धनखड़ ने की अमित शाह से मुलाकात

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब मैंने चुनाव के बाद हुई हिंसा से प्रभावित इलाकों का दौरा किया तो वो मेरे लिए काफी कष्टदायक था. देश ने चुनाव के बाद ऐसी हिंसा कभी नहीं देखी. लोकतंत्र में आपने अपनी मर्जी से और हमारे खिलाफ वोट करने की हिम्मत कैसे की, इसलिए आपके वोट के लिए आपको दंडित किया जाएगा. Home Minister Bengal Governor meet

राष्ट्रपति से भी कर चुके हैं मुलाकात Home Minister Bengal Governor meet

गौरतलब है कि दिल्ली पहुंचे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शनिवार को बंगाल लौटने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके निवास स्थान पहुंचे. इससे पहले गुरुवार सुबह वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी. Home Minister Bengal Governor meet

बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगने जैसी स्थिति

गौरतलब है कि इससे पहले ममता सरकार पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने हमला बोलते हुए कहा था कि बंगाल में वर्तमान में जो कानून व्यवस्था कि स्थिति है मैं ये कह सकता हूं कि वहां राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए. अभी कुछ दिनों पहले जिस सरकार 213 सीटें लाकर डेढ़ महीने पहले जनमत जीती हो वहां राष्ट्रपति शासन लगाना प्रथमदृष्टया अभी उचित नहीं लगता. लेकिन हालात ऐसे ही हैं कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए. Home Minister Bengal Governor meet

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/demand-to-bring-petrol-diesel-in-gst/