Gujarat Exclusive > गुजरात > गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने अहमदाबाद के पूर्व में मौजूद पहले कोविड केयर सेंटर का किया दौरा

गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने अहमदाबाद के पूर्व में मौजूद पहले कोविड केयर सेंटर का किया दौरा

0
378

गांधीनगर: गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने शनिवार को पूर्वी अहमदाबाद के वटवा जीआईडीसी में अहमदाबाद नगर निगम और वटवा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सहयोग से बने कोविड केयर सेंटर का दौरा किया. Home Minister meets Corona care center

शहरवासियों के लिए वटवा इलाक में सीपेट हॉस्टल में शुरू होने वाले इस कोविड केयर सेंटर में वटवा, रामोल, हाथीजन और वस्त्राल के कोरोना संक्रमितों की देखभाल की जाएगी.

नगर निगम और वटवा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सहयोग से शुरू किया गया है कोविड सेंटर Home Minister meets Corona care center

सीपेट हॉस्टल में शुरू होने वाले इस कोविड केयर सेंटर में फिलहाल 108 बेड स्थापित किए गए हैं. इतना ही नहीं निकट भविष्य में क्षमता के हिसाब से बेड की संख्या बढ़ाने की व्यवस्था की गई है.

गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा सरकार के साथ मिलकर करना चाहिए

इस कोविड केयर सेंटर में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग उपचार की व्यवस्था की गई है. इतना ही नहीं कोविड केयर सेंटर में मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे मरीजों के सेवा के लिए तैनात रहेंगे. Home Minister meets Corona care center

गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने कहा कि यहां आने वाले तमाम मरीजों को फ्री में इलाज दी जाएगी. जाडेजा ने कहा कि खुद को होम आइसोलेट करने वाले लोगों को इससे काफी फायदा होगा.

गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में उद्योगपति, धर्मार्थ संगठन, समाज के संपन्न लोगों को सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए.

कुछ संस्था कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में सरकार के साथ मिलकर जन कल्याणकारी कार्य कर रहे हैं. Home Minister meets Corona care center

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-hospital-fire-36-deaths/