Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के गृहमंत्री ने सोनिया पर लगाया बड़ा आरोप, पोटा कानून उनके कहने पर ही हटा था

गुजरात के गृहमंत्री ने सोनिया पर लगाया बड़ा आरोप, पोटा कानून उनके कहने पर ही हटा था

0
519

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा में इन दिनों बजट सत्र का प्रशनोत्तरी काल जारी है. इस दौरान हर दिन जहां गुजरात को लेकर नया-नया खुलासा हो रहा. वहीं गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जाडेजा ने सदन में चर्चा के दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 2004 में आतंकवाद निरोधी कानून पोटा को सोनिया गांधी के आग्रह पर ही यूपीए सरकार ने हटाया गया था.

विधानसभा में जाडेजा ने आरोप लगाया कि भाजपा नीत एनडीए सरकार द्वारा 2002 में लागू किए गए आतंकवाद निरोधी अधिनियम (पोटा) को हटाने का निर्णय 2004 में यूपीए सरकार ने इसलिए लिया था क्योंकि गांधी के “मन में आतंकवादियों के लिए सहानुभूति” थी. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान गुजरात आतंकवाद नियंत्रण और संगठित अपराध अधिनियम (जीसीटीओसी) संबंधित एक प्रश्न का उत्तर देते हुए जडेजा ने कहा, “पोटा को सोनिया गांधी के आग्रह पर निरस्त किया गया था क्योंकि उनके मन में आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति थी.” उन्होंने कहा, “क्योंकि आपने पोटा निरस्त किया था इसलिए नरेंद्र मोदी गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए राष्ट्र विरोधी और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों को दंडित करने के लिए राज्य में जीसीटीओसी लाए.

जडेजा की टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने उनसे सबूत पेश करने की मांग की. चावड़ा ने कहा, “यह कोई जनसभा नहीं है. आप कह कर रहे हैं कि यह सोनिया गांधी के आग्रह पर हुआ. आपको अपने कथन के समर्थन में सबूत दिखाना चाहिए अन्यथा सदन के अध्यक्ष को आप पर कार्रवाई करनी चाहिए. विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी ने चावड़ा से सहमति जताई और उन्हें सबूत पेश करने को कहा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/will-congress-break-into-gujarat-after-madhya-pradesh-100-crore-offer-to-congress-mlas-before-rajya-sabha-elections/