Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > Honda Activa बना देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला टू व्हीलर, स्पलेंडर को छोड़ा पीछे

Honda Activa बना देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला टू व्हीलर, स्पलेंडर को छोड़ा पीछे

0
758

होंडा टू व्हीलर ने जब से एक्टिवा का बीएस-6 मॉडल लॉन्च किया है, तभी से ये स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर्स की रेस में सभी को पछाड़ता नजर आया है. पिछले साल अक्टूबर के महीने के मुकाबले इस साल अक्टूबर में 19,103 एक्टिवा ज्यादा बिकी हैं.

जबकि देश की सबसे पॉपुलर बाइक हीरो स्पलेंडर दूसरे स्थान पर रही है. अक्टूबर, 2018 के मुकाबले इस साल स्पलेंडर की बिक्री में कमी आई है और 4,240 स्पलेंडर कम बिकी हैं.

होंडा ने अक्टूबर 2019 में 2,81,273 होंडा एक्टिवा बेची हैं. जबकि हीरो स्पलेंडर दूसरे स्थान (2,64,137) पर है और तीसरे स्थान पर हीरो एचएफ डीलक्स है. अक्टूबर 2019 में 1,85,751 एचएफ डीलक्स बिकी हैं. Activa 125 BS-VI तीन वेरिएंट्स में अवलेबल है. इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 67,490 रुपये, अलॉय की कीमत 70,990 रुपये और डीलक्स वेरिएंट की कीमत 74,490 रुपये है.