Gujarat Exclusive > गुजरात > भरूच नेशनल हाइवे पर बस और ट्रक के बीच भयंकर टक्कर, 3 की मौत 30 से ज्यादा घायल

भरूच नेशनल हाइवे पर बस और ट्रक के बीच भयंकर टक्कर, 3 की मौत 30 से ज्यादा घायल

0
645

गुजरात के भरूच में बस और ट्रक के बीच भयंकर टक्कर की वजह से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 30 ज्यादा यात्री घायल हो गए. घायलों को स्थानिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरत से अमरेली की ओर जा रही एक बस पर ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे बस में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 31 लोग घायल हो गए. घायलों में सात यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को भरुच सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. सात गंभीर रुप से घायल यात्रियों में तीन को सूरत इलाज के लिए रेफर किया गया है.