लॉकडाउन प्रवासी मजदूरों पर काल बनकर टूटा है. पहले रोटी के बिलकने वाले प्रवासी मजदूर अब हथेली पर अपनी जान लेकर यात्रा कर रहे हैं. लगातार सड़क दुर्घटना में प्रवासी मजदूरों के मरने की खबरें आ रही हैं. ताजा खबर उत्तर प्रदेश के औरेया से आई है जहां एक भीषण सड़क हादसे में कई मजदूर अपनी जान गंवा बैठे हैं.
जानकारी के मुताबिक इस सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है. ट्रक में सवार होकर ये मजदूर हरियाणा और राजस्थान से अपने गांवों की तरफ पलायन कर रहे थे. ज्यादातर मजदूर पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के बताए जा रहे हैं. कई मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने बताया कि दो ट्रकों में भिड़ंत की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ.
जानकारी के मुताबिक ऑटों की बोरियों से भरे इस ट्रक में प्रवासी मजदूर सवार थे. हादसा सुबह 3 बजे के करीब हुआ, जब यह ट्रक, ढाबे के बाहर खड़े दूसरे ट्रक से जा टकराया. वहीं इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने इस घटना में मृतकों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हुए घायलों के तुरंत उपचार के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने आईजी कानपुर से पूरी घटना पर एक रिपोर्ट भी मांगी है.