Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद: धनवंतरी कोविड अस्पताल में भर्ती के लिए प्रक्रिया को बनाया आसान

अहमदाबाद: धनवंतरी कोविड अस्पताल में भर्ती के लिए प्रक्रिया को बनाया आसान

0
1037

अहमदाबाद: गुजरात यूनिवर्सिटी और डीआरडीओ के संयुक्त प्रयास से शुरू धनवंतरी कोविड अस्पताल में इलाज के लिए लंबी लाइने लगती थी.

इतना ही नहीं मरीजों के लिए कई विवादित फैसलों के बाद अब एक नया फैसला लिया गया है जिससे मरीजों को फायदा पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.

इस फैसले के तहत गंभीर मरीजों को इलाज के लिए फौरन भर्ती कर लिया जाएगा. Hospital Admit Procedure Easy

भर्ती प्रक्रिया को किया गया आसान

रोगियों को सर्वोत्तम उपचार देने और रोगियों के रिश्तेदारों को होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए धनवंतरी कोविड अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए टोकन प्रणाली शुरू की गई है.

लेकिन जिनकी हालत गंभीर बनी हुई थी ऐसे रोगियों को सीधे भर्ती कर लिया जाता है. इसके लिए अलग से व्यवस्था करके गंभीर मरीजों को सीधे भर्ती किया जाता है. Hospital Admit Procedure Easy

गंभीर और जरूरतमंद मरीजों को सीधे बिना किसी देरी के भर्ती करने की व्यवस्था की गई है.

रिश्तेदारों को लंबी लाइन से मिलेगी छुट्टी Hospital Admit Procedure Easy

उल्लेखनीय है कि आवंटित किए गए टोकन के अलावा, 108 और गंभीर रूप से बीमार रोगियों को भी भर्ती किया जाता है. Hospital Admit Procedure Easy

धनवंतरी कोविड अस्पताल की ओर से कोरोना रोगियों के दुःख को दूर करने की कोशिश की जा रही है. इसके अलावा अस्पताल में पहली प्रतिक्रिया टीम को भी तैनात किया गया है.

ताकि मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की देरी न हो. इस नई प्रणाली का गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरंतर निगरानी और मूल्यांकन में किया जा रहा है.

मरीजों के रिश्तेदार को नहीं मिल रहा टोकन Hospital Admit Procedure Easy

कोरोना की चपेट में आने वाले कुछ मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. मरीजों के रिश्तेदार धनवंतरी कोविड अस्पताल तो पहुंच रहे हैं.

लेकिन बिना टोकन किसी को इलाज के लिए भर्ती नहीं किया जा रहा है. Hospital Admit Procedure Easy

जिसकी वजह से अब धीरे-धीरे धनवंतरी कोविड अस्पताल की भी सूरते हाल अहमदाबाद के ज्यादातर सरकारी अस्पतालों जैसी होती जा रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/cm-rupani-youth-vaccination-appeal/