कोरोना वायरस के कारण होटल व्यावसाय ठप्प पड़ा है. देश के कई इलाकों सहित राजधानी दिल्ली में होटल और बाजार बंद हैं. लेकिन अब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में आज दिल्ली में फिर से होटल खोलने को मंजूरी मिल गई.
हालांकि कहा गया है कि जिम बंद रहेंगी. वहीं साप्ताहिक बाजार फिर से ट्रायल के आधार पर खुलेंगे.
सीएम-उपराज्यपाल की बैठक में फैसला
आज दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक हुई.
इसमें उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. इसी दौरान यह फैसला लिया गया.
दिल्ली सरकार शहर में होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खोलने के पक्ष में पहले भी थी. पिछले महीने सीएम केजरीवला ने इसकी घोषणा भी की थी.
लेकिन उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार का फैसला पलट दिया था.
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष गए थे सऊदी अरब को मनाने, खाली हाथ लौटे
इसके बाद केजरीवाल सरकार ने गृहमंत्री अमित शाह को इस बारे में एक शिकायती पत्र भी लिखा था.
इसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. वहीं यूपी और कर्नाटक, जहां लगातार मामले बढ़ रहे हैं, वहां पर होटल और साप्ताहिक बाजार खुले हुए हैं.
राजधानी में 1398 नए मामले
वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में लगातार कमी आ रही है.
दिल्ली में अब तक कोरोना के 1,56139 केस आ चुके हैं.
इसमें से एक लाख 40 हजार 767 लोग रिकवर हो चुके हैं.
महानगर में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या11,137 है. देश की राजधानी में अब तक 4235 लोगों को कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवानी पड़ी है.
दिल्ल्ी में कोरोना का रिकवरी रेट 90.15%, एक्टिव मरीज़ रेट 7.13% और कोरोना डेथ रेट 2.71% है.
दिल्ली में दर्ज हो रहे नए मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है लेकिन मरने वालों की संख्या अब काफी कम हो गई है.
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में जहां 1398 नए मामले सामने आए जबकि 1320 लोग ठीक हुए.
वहीं 24 घंटों में 9 लोगों की मौत हुई है.