Gujarat Exclusive > राजनीति > हॉर्वर्ड करेगा PM मोदी की इन तीन विफलताओं पर अध्ययन: राहुल गांधी

हॉर्वर्ड करेगा PM मोदी की इन तीन विफलताओं पर अध्ययन: राहुल गांधी

0
1067

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी बीते कुछ दिनों से केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमला बोल रहे हैं. अभी तक वह चीन के मामले को लेकर हर दिन सोशल मीडिया पर सवाल कर रहे थे. लेकिन इस बार उन्होंने ने देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने केंद्र पर तंज कसते हुए लिखा- कोरोना, नोटबंदी और जीएसटी से जुड़ी विफलताएं भविष्य में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में अध्ययन का विषय होंगी.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वीडियो को शेयर किया जिसमें वह कोरोना पर 21 दिनों में जीत हासिल करने का दावा कर रहे हैं. इतना ही नहीं वह कोरोना के खिलाफ लड़ने वाले लोगों के लिए ताली थाली बजाकर उनका हौसला अफजाई भी करने की अपील कर रहे हैं.

राहुल गांधी ने अपने वीडियो के कैप्शन में तीन मुद्दों का जिक्र किया है. पहला कोरोना, दूसरा नोटबंदी और तीसरा जीएसटी को लागू करना. राहुल ने कहा कि मोदी सरकार की इन तीन विफलताओं को भविष्य में हॉर्वर्ड के बिजनेस स्कूल में अध्ययन के विषय के रुप में शामिल किया जाएगा.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जीएसटी को गब्बर सिंह टेक्स और नोटबंदी के फैसले को मोदी सरकार का तुगलकी फैसला बता चुके हैं. इतना ही नहीं कोरोना की वजह से लागू तालाबंदी को भी कांग्रेस निष्फल बता चुकी है. राहुल गांधी का ये बयान ऐसा वक्त पर आया है जब भारत कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रुस को पीछे छोड़ चुका है और दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/flood-like-situation-after-heavy-rains-in-mumbai-warning-of-heavy-rain-for-next-24-hours/