Gujarat Exclusive > देश-विदेश > ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स में 174 देशों की रैंकिंग में 116वें नंबर पर भारत

ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स में 174 देशों की रैंकिंग में 116वें नंबर पर भारत

0
1084

विश्व बैंक ने ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स (Human Capital Index) की रैंकिंग जारी कर दी है. रैंकिंग के मुताबिक ह्यूमन कैपिटल इंडेस्क (Human Capital Index) में भारत 174 देशों में 116वीं रैंकिंग पर है. विश्व बैंक द्वारा बुधवार को जारी ह्यूमन कैपिटल इंडेस्क (Human Capital Index) यानी मानव पूंजी सूचकांक रिपोर्ट के अनुसार भारत का स्कोर 2018 में 0.44 से बढ़कर 2020 में 0.49 हो गया है.

विश्व बैंक के ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स (Human Capital Index) के मुताबिक भारत का स्कोर 0.49 है जबकि 2018 में यह स्कोर 0.44 था.

यह भी पढ़ें: पीएम के पूर्व प्रधान सचिव का खुलासा, 2000 के पुराने नोट जारी करने के पक्ष में नहीं थे मोदी

इससे पहले 2019 में विश्व बैंक की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में भारत को 157 देशों में से 115वीं रैंकिंग दी गई थी. इस पर केंद्र सरकार ने विश्व बैंक के इंडेक्स पर ही सवाल उठाय़ा था. केंद्र सरकार का कहना था कि विश्व बैंक ने देश में गरीबों को संकट से उबारने के लिए अपनाई गई नीतियों की उपेक्षा की है.

शिक्षा और स्वास्थ्य का डाटा

विश्व बैंक ने 2020 ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स (Human Capital Index) में 174 देशों की शिक्षा और स्वास्थ्य का डाटा लिया है. इन 174 देशों में दुनिया की कुल 98% आबादी है. कोरोना से पहले यानी मार्च 2020 तक के इस ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स (Human Capital Index) में बच्चों को प्रदान की जाने वाली शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं पर महत्व दिया गया है. ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स के मुताबिक ज्यादातर देशों ने स्थिर उन्नति की है, जबकि लो-इनकम देशों ने बड़ी छलांग लगाई है.

मालूम हो कि ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स 2020 (Human Capital Index) में 174 देशों के स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी आंकड़ों को शामिल किया गया. ये आंकड़े मार्च 2020 तक के हैं, जिसके बाद दुनिया भर में कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें