Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तिहाड़ जेल में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने शुरू किया भूख हड़ताल

तिहाड़ जेल में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने शुरू किया भूख हड़ताल

0
248

टेरर फंडिंग केस में जेल की हवा खा रहे जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का चीफ और अलगाववादी नेता यासीन मलिक ने तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल शुरू कर दिया है. जेल अधिकारियों के मुताबिक आतंकी यासीन मलिक ने सही से जांच नहीं की जा रही है इसलिए वह भूख हड़ताल पर बैठा है. जेल के आलाअधिकारी भी यासीन मलिक से बात करने पहुंचे लेकिन उसने भूख हड़ताल छोड़ने से मना कर दिया.

टेरर फंडिंग केस में उम्रकैद की सजा

इससे पहले अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दिल्ली की विशेष एनआईए अदालत ने टेरर फंडिंग के दो अलग-अलग मामलों में उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही मलिक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था. 2019 में एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में टेरर-फंडिंग और अलगाववादी समूहों से जुड़े मामले में मलिक को गिरफ्तार किया था.

इससे पहले एनआईए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश प्रवीण सिंह ने 19 मई को यासीन मलिक को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत आरोपों में दोषी ठहराया था. यासीन मलिक को कुल 8 मामलों में सजा सुनाई गई है. सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी. एनआईए ने कोर्ट से यासीन मलिक को फांसी देने की मांग की थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bengal-education-scam-ed-raid-arpita-mukherjee/