Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, मोबाइल में बिजी रहती थी बीवी

पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, मोबाइल में बिजी रहती थी बीवी

0
772

राजस्थान के जयपुर में एक महिला को सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर करने के साथ ही फॉलोअर्स की बढ़ती संख्या की वजह से जान गंवानी पड़ी. दरअसल, पत्नी के फेसबुक पर 6000 से ज्यादा फॉलोअर हो गए थे और वो अक्सर मोबाइल में व्यस्त रहती थी. पत्नी की इस आदत से परेशान पति ने साजिश रच पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

आरोपी अयाज अहमद अंसारी ने पत्नी रेशमा उर्फ नैना मंगलानी को घूमने के बहाने से बुलाया और दिनभर घुमाया और रात होते ही अंधेरे का फायदा उठाकर उसने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर ले जाकर गला घोटकर उसकी हत्या कर दी. कोई मृतका की पहचान ना कर पाएं इसलिए अयाज ने उसका सिर और चेहरा पत्थर से कुचल दिया.

पुलिस ने आरोपी पति अयाज अहमद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी के फेसबुक पर छह हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं, वह पूरे दिन मोबाइल पर ही व्यस्त रहती थी. इस कारण झगड़े होते थे. इन सभी से तंग आकर मैंने उसकी हत्या की साजिश रची.