Gujarat Exclusive > देश-विदेश > सवालों के घेरे में हैदराबाद एनकाउंटर, हाईकोर्ट ने शवों को सुरक्षित रखने का दिया आदेश

सवालों के घेरे में हैदराबाद एनकाउंटर, हाईकोर्ट ने शवों को सुरक्षित रखने का दिया आदेश

0
641

हैदराबाद गैंगरेप पीड़िता के आरोपियों के एनकाउंटर मामले को लेकर जहां पूरे देश में खुशी का माहौल छाया हुआ था. वहीं कुछ लोग पुलिस के इस कार्रवाई पर सवाल भी उठा रहे थे. ऐसे में तेलंगाना हाईकोर्ट ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए सोमवार रात 8 बजे तक शवों को सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. कोर्ट एनकाउंटर के खिलाफ अर्जी पर सोमवार की सुबह 10:30 बजे सुनवाई करेगा.

वकीलों ने की एफआईआर दर्ज की मांग

वकीलों ने पत्र याचिका के जरिए मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. ये पत्र याचिका मुंबई के वकील जी सदवारते और जय श्री पाटिल ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को लिख है और हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.

एनकाउंटर पर उठ रहे सवाल

वहीं, हैदराबाद में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए दिशा गैंगरेप और हत्याकांड के आरोपियों के परिजन मीडिया के सामने आ रहे हैं और पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं. दिशा गैंगरेप के आरोपी चिंताकुंटा चेन्नाकेशवुलु की पत्नी रेनुका के बाद अब आरोपी जोलू शिवा के पिता सामने आए हैं और एनकाउंटर पर सवाल उठाया है.