कुछ दिनों पहले ही महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या से दहले हैदराबाद के लिए शुक्रवार की सुबह कुछ अलग थी. सुबह लोग उठे तो उन्हें पहली खबर उन आरोपियों के एनकाउंटर में ढेर होने की ही मिली, जिन्होंने जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था. इन आरोपियों का एनकाउंटर उसी जगह पर हुआ, जहां उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक वह आरोपियों को सीन के रीकंस्ट्रक्शन के लिए ले गई थी ताकि घटना की कड़ियों को जोड़ा जा सके. लेकिन आरोपी फरार होना चाहते थे इसी दौरान पुलिस ने गोलीबारी कर इन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानिक लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस पर फूल बरसाते हुए नजर आए.
Hyderabad: Locals had showered rose petals on Police personnel at the spot where accused in the rape and murder of the woman veterinarian were killed in an encounter earlier today pic.twitter.com/66pOxK1C2b
— ANI (@ANI) December 6, 2019
एनकाउंटर की खबर मिलते ही घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जहां कुछ लोग पुलिस जिंदबाद के नारे लगाते हुए नजर आए वहीं कुछ लोगों ने फूल बरसाए इतना ही नहीं कुछ महिलाओं ने राखी बांधती हुई भी नजर आई. पुलिस को लोगों को संभालने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात करनी पड़ी है.
एनकाउंटर स्थल के पास हजारों लोगों की भीड़ मौजूद है और इसे संभालने में पुलिस का दस्ता जुटा हुआ है. इस बीच पीड़िता के पिता और बहन समेत देश भर की कई बड़ी हस्तियों ने इस एनकाउंटर का समर्थन किया है. तेलंगाना के कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने तो इसे भगवान न्याय बताते हुए कहा कि कानूनी प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही भगवान ने उनके साथ न्याय किया.
#WATCH Hyderabad: Reaction of girl students when news of encounter of the accused in murder and rape of woman veterinarian broke out pic.twitter.com/z238VVDsiC
— ANI (@ANI) December 6, 2019
पीड़िता के पिता ने सरकार को बधाई देते हुए कहा है कि उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी. पुलिस एनकाउंटर पर खुशी जताते हुए हैदराबाद गैंरेप विक्टिम की बहन ने कहा, ‘आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है. मैं यह सुनकर बहुत खुश हूं. यह एक उदाहरण है. रेकॉर्ड टाइम में इंसाफ मिला है. मैं उन लोगों के लिए शुक्रगुजार हूं, जो इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े रहे.’
#WATCH Hyderabad: ‘DCP Zindabad, ACP Zindabad’ slogans raised near the spot where where accused in the rape and murder of the woman veterinarian were killed in an encounter by Police earlier today. #Telangana pic.twitter.com/2alNad6iOt
— ANI (@ANI) December 6, 2019
‘ACP जिंदाबाद और DCP जिंदाबाद के भी लगे नारे’
यही नहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने एसीपी जिंदाबाद और डीसीपी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. हैदराबाद समेत देश भर में एक बड़ा वर्ग पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन कर रहा है. हालांकि दूसरे कुछ लोग एनकाउंटर पर सवाल भी उठा रहे हैं.