Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हैदराबाद गैंगरेप केस: लोगों ने पुलिसकर्मियों पर बरसाए फूल, महिलाओं ने बांधी राखी, जिंदाबाद के लगे नारे

हैदराबाद गैंगरेप केस: लोगों ने पुलिसकर्मियों पर बरसाए फूल, महिलाओं ने बांधी राखी, जिंदाबाद के लगे नारे

0
434

कुछ दिनों पहले ही महिला डॉक्टर से गैंगरेप और हत्या से दहले हैदराबाद के लिए शुक्रवार की सुबह कुछ अलग थी. सुबह लोग उठे तो उन्हें पहली खबर उन आरोपियों के एनकाउंटर में ढेर होने की ही मिली, जिन्होंने जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था. इन आरोपियों का एनकाउंटर उसी जगह पर हुआ, जहां उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक वह आरोपियों को सीन के रीकंस्ट्रक्शन के लिए ले गई थी ताकि घटना की कड़ियों को जोड़ा जा सके. लेकिन आरोपी फरार होना चाहते थे इसी दौरान पुलिस ने गोलीबारी कर इन लोगों को मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानिक लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस पर फूल बरसाते हुए नजर आए.

एनकाउंटर की खबर मिलते ही घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. जहां कुछ लोग पुलिस जिंदबाद के नारे लगाते हुए नजर आए वहीं कुछ लोगों ने फूल बरसाए इतना ही नहीं कुछ महिलाओं ने राखी बांधती हुई भी नजर आई. पुलिस को लोगों को संभालने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स तैनात करनी पड़ी है.

एनकाउंटर स्थल के पास हजारों लोगों की भीड़ मौजूद है और इसे संभालने में पुलिस का दस्ता जुटा हुआ है. इस बीच पीड़िता के पिता और बहन समेत देश भर की कई बड़ी हस्तियों ने इस एनकाउंटर का समर्थन किया है. तेलंगाना के कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी ने तो इसे भगवान न्याय बताते हुए कहा कि कानूनी प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही भगवान ने उनके साथ न्याय किया.

पीड़िता के पिता ने सरकार को बधाई देते हुए कहा है कि उनकी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी. पुलिस एनकाउंटर पर खुशी जताते हुए हैदराबाद गैंरेप विक्टिम की बहन ने कहा, ‘आरोपियों का एनकाउंटर हुआ है. मैं यह सुनकर बहुत खुश हूं. यह एक उदाहरण है. रेकॉर्ड टाइम में इंसाफ मिला है. मैं उन लोगों के लिए शुक्रगुजार हूं, जो इस मुश्किल घड़ी में हमारे साथ खड़े रहे.’

‘ACP जिंदाबाद और DCP जिंदाबाद के भी लगे नारे’

यही नहीं मौके पर पहुंचे लोगों ने एसीपी जिंदाबाद और डीसीपी जिंदाबाद के नारे भी लगाए. हैदराबाद समेत देश भर में एक बड़ा वर्ग पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन कर रहा है. हालांकि दूसरे कुछ लोग एनकाउंटर पर सवाल भी उठा रहे हैं.