Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हैदराबाद गैंगरेप: कौन है एनकाउंटर को अंजाम देने वाले पुलिस अधिकारी? चौतरफा हो रही है प्रशंसा

हैदराबाद गैंगरेप: कौन है एनकाउंटर को अंजाम देने वाले पुलिस अधिकारी? चौतरफा हो रही है प्रशंसा

0
954

हैदराबाद के शादनगर में 28 नवंबर को जली हालत में एक डॉक्टर का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. एक महिला डॉक्टर के साथ चार लोगों ने वहशियाना सलूक किया और उसे जिंदा जला दिया. इस रोंगटे खड़े कर देनेवाली घटना ने ऐसा तूल पकड़ा कि पूरे देश में हड़कंप मच गया. इस जघन्य अपराध के बाद लगातार आरोपियों को कड़ी सजा देने की देशभर से आवाज उठ रही थी और लोग सड़कों पर उतर पर अपना आक्रोश जा रहे थे. इसी बीच अचानक जब यह खबर 6 दिसंबर की सुबह आई कि डॉक्टर से गैंगरेप के चारों आरोपियों को पुलिस ने एनकाउंट में मार गिराया उसके बाद लोग सुकून की सांस ले रहे हैं और पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई पर खुशी का इजहार कर रहे हैं. लेकिन कौन है वह जाबांज पुलिस अधिकारी जिसने इस त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया.

पुलिस आयुक्त की प्रशंसा

इस एनकाउंटर के बाद हर कोई सायबराबाद पुलिस कमिश्नर वी.सी सज्जनार की तारीफ कर रहा है. इस जघन्य अपराध के बाद उन्होंने कहा था कि पुलिस की इस मामले पर खास नजर है उनके इस बयान के बाद 60 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. और एक हफ्ते बाद उन्हें सजा भी मिल गई.

कमिश्नर वी. सी. सज्जनार कई एनकाउंटर टीम का रह चुके हैं हिस्सा

तेलंगाना के वारंगल में इससे पहले जब एक कॉलेज गर्ल के ऊपर तेजाब छिड़का गया था, तब भी वहां पर काफी विवाद हुआ था. लेकिन कुछ ही समय बाद 3 आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था. ये मामला 2008 का था, हिरासत में रहने के दौरान तीनों आरोपियों पर पुलिस वालों पर हमला कर दिया था लेकिन बाद में पुलिस के साथ एनकाउंटर में आरोपी ढेर हो गए. सिर्फ रेप आरोपी ही नहीं बल्कि उन्होंने कई माओवादियों के एनकाउंटर में भी वह टीम का हिस्सा रहे थे. हैदराबाद में बतौर पुलिस कमिश्नर उन्होंने डेढ़ साल पहले ही कमान संभाली थी.

आपको बता दें कि हैदराबाद में 27 नवंबर को स्कूटी से जा रही महिला डॉक्टर के साथ चार आरोपियों ने रेप किया था और उसके बाद उसे जिंदा जला दिया था.