Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हैदराबाद में अमित शाह की सुरक्षा में चूक, TRS नेता ने काफिले के सामने पार्क की कार

हैदराबाद में अमित शाह की सुरक्षा में चूक, TRS नेता ने काफिले के सामने पार्क की कार

0
91

तेलंगाना के हैदराबाद में गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक की जानकारी सामने आ रही है. टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने काफिले के सामने कार खड़ी कर दी. टीआरएस नेता का कहना है कि वह तनाव में था इसलिए मेरी कार अपने आप रुक गई थी. मैं इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारियों से बात करूंगा. श्रीनिवास ने आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की गई है.

तेलंगाना मुक्ति दिवस पर हैदराबाद पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. टीआरएस नेता गोसुला श्रीनिवास ने अमित शाह के काफिले के सामने अपनी कार पार्क कर दी थी. यह देख होम मिनिस्टर की सिक्योरिटी टीम ने गाड़ी वहां से हटवा दी.

इससे पहले भी गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में चूक हुई थी
इससे पहले बीते दिनों जब गृह मंत्री अमित शाह मुंबई पहुंचे थे. इस बीच उनकी सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया था. कहा जा रहा है कि एक शख्स काफी देर तक अमित शाह के इर्द-गिर्द घूमता नजर आया था. उसने आंध्र प्रदेश के एक सांसद का पीए होने का दावा किया था. मामला सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-left-cheetah-kuno-national-park/