Gujarat Exclusive > देश-विदेश > आज दुनिया यह महसूस कर रही है कि इंडिया मीन्स बिजनेस: पीएम मोदी

आज दुनिया यह महसूस कर रही है कि इंडिया मीन्स बिजनेस: पीएम मोदी

0
140

तेलंगाना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में भारतीय स्कूल व्यवसाय के 20 साल पूरा होने के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि ISB एशिया में टॉप बिजनेस स्कूल में शामिल है. यहां के छात्रों ने कई स्टार्टअप बनाए. यह ISB के लिए उपलब्धि और देश के लिए गौरव की बात है.

इस मौके पर समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज विकास के एक बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है. पिछले साल भारत में अब तक रिकॉर्ड FDI आया है. आज दुनिया ये महसूस कर रही है कि इंडिया मीन्स बिजनेस. भारत जिस स्तर पर लोकतांत्रिक तरह से अनेक चीज़ें कर सकता है और जिस तरह से हम निती या निर्णय लागू कर सकते हैं वह पूरी दुनिया के लिए अध्ययन और सीखने का विषय बन जाता है. इसलिए हम अक्सर इंडियन सॉल्यूशन को ग्लोबली इंप्लीमेंट होते देखते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि कोविड वैक्सीन के लिए हमारे यहां चिंता जताई जा रही थी कि विदेशी वैक्सीन मिल पाएगी भी या नहीं. लेकिन हमने अपनी वैक्सीन तैयार कीं, इतनी वैक्सीन बनाईं कि भारत में भी 190 करोड़ से ज्यादा डोज़ लगाई जा चुकी हैं. भारत ने दुनिया के 100 से अधिक देशों को भी वैक्सीन्स भेजी हैं.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जब देश आर्थिक विकास के नए अध्याय को लिख रहा है तो हमें एक और बात याद रखनी होगी, हमें छोटे व्यापारियों को उतना ही ध्यान रखना होगा. हमें उन्हें ज़्यादा बड़े प्लेटफॉर्म, बढ़ने के लिए मौके, देश-विदेश के बाज़ारों से जुड़ने में मदद करनी होगी, हमें उन्हें टेक्नोलॉजी से जोड़ना होगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/up-budget-akhilesh-yadav-attack/