Gujarat Exclusive > देश-विदेश > हैदराबाद रेप-हत्याकांड: वारदात को अंजाम देने की जगह पर चारों आरोपियों का एनकाउंटर, पूरे देश में खुशी का माहौल

हैदराबाद रेप-हत्याकांड: वारदात को अंजाम देने की जगह पर चारों आरोपियों का एनकाउंटर, पूरे देश में खुशी का माहौल

0
327

पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले हैदराबाद रेप-हत्याकांड मामले के चारों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं. हैदराबाद पुलिस ने दावा किया है कि पुलिस जाँच के लिए जब चारों आरोपियों को हत्या की जगह पर ले जाया जा रही थी तभी उन्होंने भागने की कोशिश की. एनकाउंटर में चारों वहीं पर ढेर हो गए. पुलिस द्वारा वहाँ क्राइम सीन को रीक्रिएट किया जा रहा था.

बता दें कि बदमाशों द्वारा फ्लाइओवर के नीचे पीड़िता को आग के हवाले किया गया था. चारों आरोपियों के एनकाउंटर के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह घटनास्थल का दौरा किया. साइबराबाद पुलिस कमिश्नर वी सी सज्जनार ने इसकी पुष्टि की और कहा कि चारों आरोपी शादनगर के चटनपल्ली में शुक्रवार तड़के तीन बजे से छह बजे की बीच एनकाउंटर में मारे गए.

बता दें कि हैदराबाद के शादनगर में 27 नवंबर की रात जानवरों की डॉक्टर से रेप और हत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों मुहम्मद आरिफ़, शिवा, नवीन और केशवुलू को पुलिस रिमांड में रखा था. चारों आरोपियों को फाँसी की सज़ा दिए जाने की माँग की जा रही थी. इसके लिए देश भर में कई जगह प्रदर्शन हुए थे. पुलिस से लेकर सरकार तक पर इस मामले को लेकर काफ़ी दबाव रहा है.

अब बेटी की आत्मा को मिलेगी शांति

पशु चिकित्सक के पिता ने पुलिस मुठभेड़ में मारे गए चारों आरोपियों पर कहा, ‘मेरी बेटी की मौत को दस दिन हो चुके हैं. मैं इसके लिए पुलिस और सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूं. अब मेरी बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी.’