Gujarat Exclusive > देश-विदेश > शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगें: वायुसेना प्रमुख

शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगें: वायुसेना प्रमुख

0
1351

हैदराबाद के डुंडीगल में वायुसेना अकादमी में कम्बाइंड ग्रैजुएशन परेड के मौके पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के हिंसक झटक में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को याद करते हुए कहा कि शहीद हुए जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा.

वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने कहा कि वायु सेना लक्ष्य को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और सही जगह पर तैनात है. उन्होंने कहा हम शांति से मुद्दों को हल करना चाहते हैं, लेकिन अगर चीन आक्रमकता दिखाता है तो उसे उसी की भाषा में जवाब देने को हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्र को विश्वास दिलाता हूं कि हम गलवान घाटी के बहादुरों के बलिदान को कभी व्यर्थ नहीं जाने देंगे.

गौरतलब है कि चीनी सैनिकों के हरकत के बाद से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है. इस बीच भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है. वायुसेना ने भी लेह-लद्दाख में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं. वायुसेना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वायुसेना प्रमुख भदौरिया लेह और श्रीनगर का दौरा भी कर चुके हैं, और वायुसेना की तमाम गतिविधियों और तैयारियों पर नजर बनाए हुए हैं.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में देश के शीर्ष नेताओं से मौजूदा हालात पर चर्चा की. 20 राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे (चीन) के कब्जे में है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि जल-थल-नभ में हमारी सेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो करना है, वो कर रही हैं. आज हमारे पास ये क्षमता है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/more-than-14-thousand-new-cases-of-corona-recorded-in-last-24-hours-375-deaths/