1983 बेंच के अधिकारी और गुजरात के मुख्य सचिव डॉक्टर जे.एन सिंह 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनकी जगह पर नरेंद्र मोदी जब पहली बार गुजरात के प्रथम मुख्यमंत्री बने थे उनके प्रथम सचिव बनने वाले 1985 बेंच की केंद्रीय माइन विभाग के सचिव अनिल मुकीम को राज्य का नया मुख्य सचिव नियुक्त करने का फैसला राज्य सरकार ने किया है. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी गुजरात कैडर के आईएएस अनिल मुकीम को केन्द्र से वापस गुजरात बुलाने के लिए पत्र भी लिखा है.
राज्य के मुख्य सचिव जे.एन. सिंह आयु सीमा के कारण पिछले मई में सेवानिवृत्त हो गए थे. उनके बाद सबसे सीनियर आईएएस के तौर पर 1984 बेंच के अरविंद अग्रवाल को मुख्य सचिव ना बनाना पड़े इसके लिए जे एन सिंह को सरकार ने 6 महीने का एक्सटेंशन दिया था. किसी भी IAS अधिकारी को छह महीने का एक्सटेंशन दिया जा सकता है. डॉक्टर जे. एन सिंह का एक्सटेंशन 30 नवंबर को पूरा होने वाला है. उनकी जगह पर नये मुख्य सचिव बनाने के लिए केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर जाने वाले गुजरात के 1984 कैडर के अधिकारी अनिल मुकीम को राज्य का नया सीएस बनाने को लेकर रुपानी सरकार ने फैसला लिया है. जानकारी ऐसी भी मिल रही है कि दिल्ली में बैठे हुए बीजेपी के हाईकमान्ड के आदेश से ही अनिल मुकीम को मुख्य सचिव बनाने का फैसला लिया गया है.
सितंबर 2001 में जब नरेंद्र मोदी गुजरात के पहले मुख्यमंत्री बने उस समय मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रथम सचिव के रूप अनिल मुकीम की नियुक्ती की गई थी. अनिल मुकीम एक साल पहले केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर गए थे और माइन विभाग के सचिव बनाए गए थे. लेकिन अब उन्हें गुजरात का मुख्य सचिव बनाया जाएगा. 2 दिसंबर को उनके राज्य के मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार संभालने की उम्मीद जताई जा रही है.
अनिल मुकीम को राज्य का मुख्य सचिव बनाए जाने का फैसला लेने के बाद उनके सीनियर 1984 बेंच के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अरविंद अग्रवाल को GNFC या फिर गुजरात अल्कलिस और केमिकल कॉर्पोरेशन के एमडी बनाए जाने की संभावना है. क्योंकि गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर कपंनी (GFFC)के एमडी सुजित गुलाटी, और गुजरात आल्कलिस और केमिकल कॉर्पोरेशन के एमडी प्रेम कुमार घेरा (पीके घेरा) भी 30 नवंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इन अधिकारी सेवानिवृत्त होने के साथ 1987 बेंच के अग्र सचिव रेंक के अधिकारियों के अधिक मुख्य सचिव के तौर पर पदोन्नती देने का हुक्म और आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर में भी बड़ा उल्टफेर होने की उम्मीद जताई जा रही है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/is-ahmedabads-network-of-high-profile-beggars-concerned-with-dps-ashram/