ICC Latest Test Ranking: चेन्नई क्रिकेट टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान विराट कोहली को भी व्यक्तिगत नुकसान उठाना पड़ा है. विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर लुढ़क चुके हैं. वहीं चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक लगाने वाले जो रूट (Joe Root) ने दो स्थानों की छलांग लगाते हुए नंबर 3 पर कब्जा जमा लिया है. ICC Latest Test Ranking
विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 919 रेटिंग्स के साथ पहले पायदान पर बने हए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 891 रेटिंग्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जो रूट के 883 रेटिंग्स के साथ तीसरे और विराट 852 रेटिंग्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं. मार्नर लाबुशेन एक स्थान लुढककर चौथे स्थान पर आ गए हैं. ICC Latest Test Ranking
💥 Joe Root enters top three
🔼 Babar Azam, Ben Stokes move up one spot
📉 Virat Kohli slips to No.5A lot of changes in the latest @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings for batting 👀
Full rankings: https://t.co/OMjjVwOboH pic.twitter.com/TRwJwuRx88
— ICC (@ICC) February 10, 2021
जो रूट का यह साल 2017 के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. भारतीय उपमहाद्वीप में खेले तीन टेस्ट मैचों में जो रूट के बल्ले से 684 रन निकले हैं. श्रीलंका के खिलाफ हुए दो टेस्ट मैचों में भी जो रूट ने शतक और दोहरा शतक लगाया था. ICC Latest Test Ranking
पंत को फायदा
अन्य भारतीयों में चेतेश्वर पुजारा एक स्थान के नुकसान के साथ सातवें पायदान पर लुढ़क गए हैं. ऋषभ पंत पहली पारी में 91 रन बनाकर 700 रेटिंग अंक तक पहुंचने वाले देश के पहले फुल टाइम विकेटकीपर बन गए हैं, जिससे वह बल्लेबाजों की सूची में 13वें स्थान पर बरकरार हैं. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सात पायदान के फायदे से 40वें स्थान, जबकि ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर दो पायदान ऊपर 81वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ICC Latest Test Ranking
गेंदबाजी रैंकिंग का हाल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 10 विकेट झटकने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए 21 स्थानों की छलांग लगाई है. हसन अली ने 2 साल बाद टेस्ट मैच में वापसी की थी और अब वो 32वें नंबर पर पहुंच चुके हैं. ICC Latest Test Ranking
🔥 Anderson moves up three spots to No.3
↗️ Ashwin, Bumrah climb upBowlers make significant gains in the latest update of the @MRFWorldwide ICC Test Player Rankings.
Full list: https://t.co/OMjjVwOboH pic.twitter.com/XELbZKy2jY
— ICC (@ICC) February 10, 2021
दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज पैट कमिंस हैं. दूसरे पर स्टुअर्ट ब्रॉड हैं जबकि भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के बाद जेम्स एंडरसन तीन स्थान के फायदे के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. चौथे पर नील वैगनर, पांचवें पर जोश हेजलवुड, छठे पर टिम साउदी, सातवें पर आर अश्विन हैं. 8वां नंबर जसप्रीत बुमराह, 9वां नंबर कागिसो रबाडा और 10वां नंबर जेसन होल्डर का हैं. ICC Latest Test Ranking