Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > जल्द बंद होने वाला है आइडिया पेमेंट्स बैंक, आरबीआई ने दी हरी झंडी

जल्द बंद होने वाला है आइडिया पेमेंट्स बैंक, आरबीआई ने दी हरी झंडी

0
536

आर्थिक मंदी के महा दौर से धीरे धीरे उभरने वाले देश में कई कई बैंक की दिवालिया निकल चुकी है तो कई बैंकों को मर्ज कर वेंटिलेटर पर रखा गया है. ऐसे में बैंक बंद होने और मर्ज होने पर सबसे ज्यादा उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन एक नया मामला सामने आ रहा है कि आइडिया पमेंट्स बैक जल्द ही बंद होने वाला है और इसकी अनुमति आरबीआई ने दे दिया है.

बात फरवरी 2018 की है जब आदित्‍य बिरला आइडिया पेमेंट्स बैंक को पेमेंट्स बैंकिंग परिचालन की अनुमति भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मिली थी. अब यही बैंक अपना कारोबार समेटने की तैयारी कर रही है. भारतीय रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि आदित्‍य बिरला आइडिया पेमेंट्स बैंक स्‍वेच्‍छा से अपना कारोबार समेट रही है और लिक्विडेशन की तैयारी कर रही है. भारतीय रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा, ‘हम सलाह देते हैं कि आदित्‍य बिरला आइडिया पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के स्‍वेच्‍छा से कारोबार समेटने को लेकर बांबे हाई कोर्ट ने 18 सितंबर 2019 को एक आदेश पारित किया था.

RBI ने कहा कि बांबे हाई कोर्ट ने डेलॉयट टूश तोमात्सु इंडिया एलएलपी के सीनियर डायरेक्‍टर विजयकुमार वी. अय्यर को इसके लिए लिक्विडेटर नियुक्त किया है. इस साल जुलाई में आदित्‍य बिरला आइडिया पेमेंट्स बैंक ने ‘अप्रत्‍याशित घटनाक्रमों’ के कारण अपना कारोबार समेटने की घोषणा की थी. बैंक ने कहा था कि इसका इकोनॉमिक मॉडल ‘अव्‍यवहार्य’ है.

आदित्‍य बिरला आइडिया पेमेंट्स बैंक ने ऑफिशियल वेबसाइट www.adityabirla.bank पर अपने कारोबार को समेटने की जानकारी दी थी. बैंक ने अपने ग्राहकों से कहा है कि हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि बैंक ने आपके डिपॉजिट की वापसी के लिए पूरी व्यवस्था की है.