Gujarat Exclusive > गुजरात > हमारे विधायकों ने इस्तीफा दिया हो तो सबूत दे भाजपा : गुजरात कांग्रेस

हमारे विधायकों ने इस्तीफा दिया हो तो सबूत दे भाजपा : गुजरात कांग्रेस

0
525

गांधीनगर : राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात की राजनीति गर्म होती जा रही है. भाजपा दावा कर रही है कि कांग्रेस के पांच विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है जबकि कांग्रेस इसे सिरे से खारिज कर रही है. ताजा घटनाक्रम में कांग्रेस ने कहा, अगर इस्तीफा दिया जाता है, तो इसके सबूत होते हैं और अगर ऐसा है तो भाजपा सबूत दे. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने मीडिया से बात करते हुए विधायकों के इस्तीफे की खबर को गलत ठहराया.

अमित चावड़ा ने बोला बीजेपी पर हमला

गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर हमला बोला और कहा, “नए विधायकों का नाम लोगों को भ्रमित करने और कांग्रेस के विधायकों को भाजपा की लोकतंत्र की परंपरा की अवहेलना करके गुमराह करने के लिए किया जा रहा है.” शनिवार से ही विधायकों के इस्तीफा देने वाले कई कहानियों को मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है. इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है और ना ही विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इसका कोई प्रमाण दिया गया है. बार-बार भाजपा अपनी विफलता को छिपाने की कोशिश कर रही है.”

अमित चावड़ा ने कहा, “यह लोकतंत्र में यकीन रखने वाला देश है, लोकतंत्र जिसके पास ज्यादा अंक होते हैं, जीत उसकी होती है. भाजपा सत्ता की मदद से, पैसे की मदद से, साम दंड भेद की नीति अपना रही है. हम उसे उसके मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे. कल जब विधायक विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे, तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.”

हमें अभी तक किसी का इस्तीफा नहीं मिला : विरजीभाई

उधर गुजरात के कांग्रेस विधायक विरजीभाई ठुम्मर ने अपने विधायकों के इस्तीफे की खबर को रविवार को खारिज किया. उन्होंने कहा कि अफवाहें उड़ रही हैं लेकिन पार्टी को अभी तक किसी का इस्तीफा नहीं मिला है. सोमाभाई पटेल कल तक कांग्रेस के संपर्क में थे. दूसरे विधायक जेवी काकडिया से मैंने संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका है. 

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/all-educational-institutions-including-schools-colleges-tuition-classes-in-gujarat-will-remain-closed-till-29th-march/