Gujarat Exclusive > राजनीति > भाजपा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के शामिल होने का बुआ वसुंधरा राजे ने किया स्वागत, कहा ‘अगर राजमाता होतीं तो…’

भाजपा में ज्योतिरादित्य सिंधिया के शामिल होने का बुआ वसुंधरा राजे ने किया स्वागत, कहा ‘अगर राजमाता होतीं तो…’

0
1135

कांग्रेस के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ गए. उन्हें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी की सदस्यता दिलवाई. पूर्ववर्ती ग्वालियर राजघराने के वंशज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. सिंधिया के बीजेपी से जुड़ने पर उनकी बुआ वसुंधरा राजे खुशी जाहिर की है और उनका पार्टी में स्वागत किया है.

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”आज यदि राजमाता साहब हमारे बीच होतीं तो आपके इस निर्णय पर जरूर गर्व करतीं. ज्योतिरादित्य ने राजमाता जी द्वारा विरासत में मिले उच्च आदर्शों का अनुसरण करते हुए देशहित में यह फैसला लिया है, जिसका मैं व्यक्तिगत और राजनीतिक दोनों ही तौर पर स्वागत करती हूं.”

 

वहीं ज्योतिरादित्य के कांग्रेस छोड़ने पर मंगलवार को उनकी बुआ और भाजपा नेता यशोधरा राजे सिंधिया ने खुशी जाहिर की थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘राजमाता के रक्त ने लिया राष्ट्रहित में फैसला. साथ चलेंगे, नया देश गढ़ेंगे,अब मिट गया हर फासला. ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस छोड़ने  के साहसिक कदम का मैं आत्मीय स्वागत करती हूं.’

सिंधिया के साथ ही उनके समर्थक पार्टी के 21 विधायकों के इस्तीफे से राज्य की कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. ऐसी अटकले हैं कि सिंधिया को राज्यसभा का टिकट दिया जा सकता है और उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया जा सकता है. सिंधिया के पिता माधव राव सिंधिया ने भी अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1971 में जनसंघ के सांसद के रूप में की थी और बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/scindia-joins-bjp-will-reach-bhopal-to-fill-form-for-rajya-sabha-on-friday/