क्या नागरिकता क़ानून का विरोध करना गुनाह है? क्या कोई सरकार के फ़ैसले की आलोचना नहीं कर सकता? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि टीवी शो ‘सावधान इंडिया’ के होस्ट और अभिनेता सुशांत सिंह को नागरिकता क़ानून के ख़िलाफ़ प्रदर्शन में शामिल होने के बाद उस शो से हटना पड़ा है.
And, my stint with Savdhaan India has ended.
— सुशांत सिंह sushant singh سوشانت سنگھ (@sushant_says) December 16, 2019
इसकी जानकारी भी अभिनेता सुशांत सिंह ने ही ट्वीट कर दी. वह 2011 से इस शो का हिस्सा रहे थे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ़ कर दिया कि खुलकर बोलने के लिए यह ‘छोटी क़ीमत’ थी. एक ट्विटर यूज़र के इस सवाल पर कि क्या सच बोलने की क़ीमत उन्हें चुकानी पड़ी, उन्होंने जवाब में लिखा, ‘एक बहुत छोटी क़ीमत मेरे दोस्त. नहीं तो आप भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को जवाब कैसे देंगे.’ बता दें कि ‘सावधान इंडिया’ शो चलाने वाले ‘स्टार भारत’ की ओर से इस पर प्रतिक्रिया नहीं आई है.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन जारी हैं. पूर्वोत्तर के राज्यों के साथ-साथ जामिया और देश के कई जाने-माने विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं, बॉलीवुड और टीवी कलाकारों ने भी इस कानून के खिलाफ अपनी आवाज उठाई. इस गतिविधि में ‘सावधान इंडिया’ के होस्ट और मशहूर एक्टर सुशांत सिंह भी शामिल हुए