Gujarat Exclusive > गुजरात > IIM अहमदाबाद में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 5 अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव

IIM अहमदाबाद में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, 5 अन्य की रिपोर्ट पॉजिटिव

0
996

अहमदाबाद: घातक कोरोना वायरस मार्च की शुरुआत से ही अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात में एक बार फिर से खतरे की घंटी बजा रही है. IIM Ahmedabad Corona explosion

गुजरात के साथ अहमदाबाद में कोरोना के मामले हर दिन पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नए रिकॉर्ड बना रहे है. आईआईएम में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखकर आए पांच छात्र सुपर स्प्रेडर बन गए हैं.

मैच देखने के बाद यह छात्र संक्रमित हो गए थे. लेकिन इसकी जानकारी लोगों से छुपा रखी थी. जिसकी वजह से लगातार IIM कैंपस में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है.

5 अन्य कोरोना संक्रमित IIM Ahmedabad Corona explosion

इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि IIM अहमदाबाद के 5 और छात्र कोरोना की चपेट में आ गए हैं. जिसके बाद आईआईएम कैंपस में संक्रमितों की संख्या 45 हो गई है.

IIM अहमदाबाद में बढ़ा कोरोना के प्रकोप पर काबू पाने के लिए नगर निगम की टीम ने परीक्षण की गति को तेज कर दिया है. IIM Ahmedabad Corona explosion

अब तक 45 लोग हो चुके हैं संक्रमित IIM Ahmedabad Corona explosion

आईआईएम अहमदाबाद के कोरोना डैश बोर्ड द्वारा जारी विवरण के अनुसार, 26-27 मार्च को कैंपस में 5 लोगों का आरटी-पीसीआर परीक्षण किया. जिसमें सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

उसके बाद 25 मार्च को 114 लोगों का परीक्षण किया गया था. जिसमें से 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. IIM Ahmedabad Corona explosion

अहमदाबाद IIM के 5 छात्र बने सुपर स्प्रेडर IIM Ahmedabad Corona explosion

इस बीच IIM के एक अधिकारी ने दावा किया है कि 12 मार्च को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले T20 मैच देखने गए 6 छात्रों के समूह में से 5 कोरोना की चपेट में आ गए थे.

इन छात्रों के संक्रमित होने के बाद परिसर में कोरोना के मामले दिखाई देने लगे. आईआईएम अहमदाबाद के अधिकारियों के अनुसार पहले केवल पांच छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

उसके बाद अन्य छात्रों और शिक्षकों में भी कोरोना का लक्षण दिखाई देने लगा था. जिसके बाद 23 मार्च को 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.  IIM Ahmedabad Corona explosion

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maharashtra-home-minister-anil-deshmukh/