Gujarat Exclusive > गुजरात > IIM अहमदाबाद बना कोरोना हॉटस्पॉट, कैंपस में संक्रमितों की संख्या 50 के पार

IIM अहमदाबाद बना कोरोना हॉटस्पॉट, कैंपस में संक्रमितों की संख्या 50 के पार

0
1008

अहमदबाद: गुजरात में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. अहमदाबाद और सूरत राज्य में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक है. IIM Ahmedabad Corona Hotspot

अहमदाबाद IIM कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. अब तक IIM कैंपस के 50 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

IIM अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि

आईआईएम में नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में मैच देखकर आए पांच छात्र सुपर स्प्रेडर बन गए हैं. मैच देखने के बाद यह छात्र संक्रमित हो गए थे. लेकिन इसकी जानकारी लोगों से छुपा रखी थी.

जिसकी वजह से लगातार IIM कैंपस में कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है. कल IIM अहमदाबाद के 5 और छात्र कोरोना की चपेट में आ गए थे.

जिसके बाद आईआईएम कैंपस में संक्रमितों की संख्या 45 हो गई थी. IIM Ahmedabad Corona Hotspot

IIM अहमदाबाद में बढ़ा कोरोना के प्रकोप पर काबू पाने के लिए नगर निगम की टीम ने परीक्षण की गति को तेज कर दिया है.

संक्रमितों की संख्या 50 के पार

कल होली के दिन 108 लोगों का RT-PCR टेस्ट किया गया था. जिसमें से 8 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसमें 5 छात्र शामिल हैं. IIM Ahmedabad Corona Hotspot

इससे पहले, 26-27 मार्च को IIM अहमदाबाद में आयोजित कोरोना परीक्षण में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

कैंपस में पिछले 13 दिनों 53 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. IIM Ahmedabad Corona Hotspot

IIM अहमदाबाद के डैश बोर्ड के अनुसार, 1 सितंबर से 27 मार्च, 2021 तक, परिसर में कुल 180 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया था. IIM Ahmedabad Corona Hotspot

कई छात्र, प्रोफेसर के साथ ही साथ कुछ अन्य कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इस बीच IIM के एक अधिकारी ने दावा किया है कि 12 मार्च को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले T20 मैच देखने गए 6 छात्रों के समूह में से 5 कोरोना की चपेट में आ गए थे.

इन छात्रों के संक्रमित होने के बाद परिसर में कोरोना के मामले दिखाई देने लगे. IIM Ahmedabad Corona Hotspot

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/holly-amc-team-checking/