Gujarat Exclusive > गुजरात > IIM अहमदाबाद के बाद IIT गांधीनगर में पसरा कोरोना, 25 छात्र संक्रमित

IIM अहमदाबाद के बाद IIT गांधीनगर में पसरा कोरोना, 25 छात्र संक्रमित

0
338

IIT Gandhinagar Covid-19: यूं तो पूरे गुजरात पर कोरोना संक्रमण का भयंकर खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच खबर है कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गांधीनगर में कोरोना के कई पॉजिटिव केस मिले हैं. इससे पहले आईआईएम अहमदाबाद में कोरोना के कई केस सामने आए हैं. दिलचस्प बात ये है कि आईआईएम की तरह आईआईटी गांधीनगर के संक्रमित पाए गए छात्र भी भारत-इंग्लैंड टी-20 मुकाबला देखने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गए थे. IIT Gandhinagar

आईआईटी गांधीनगर के कुल 25 छात्र कोरोना से संक्रमित पाए हैं. इनमें से कई छात्रों ने भारत और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टी-20 मुकाबला देखा था. IIT Gandhinagar

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर को हुआ कोरोना, पिछले संडे खेला था फाइनल मैच

संस्थान ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए अब अपने परिसर में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंधित लगा दिया है. IIT Gandhinagar

बता दें कि गांधीनगर नगर निगम क्षेत्र में भी कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से अधिकांश की उम्र 36 से 79 के बीच है. संक्रमितों में एक सिविल जज और कई व्यवसायी शामिल हैं. IIT Gandhinagar

आईआईएम अहमदाबाद में 40 केस

बता दें कि आईआईएम अहमदाबाद में कोरोना के कई मामलों के आने के बाद हड़कंप मच गया था. शुक्रवार को यहां कोरोना से संक्रमित होने वालों की तादाद 22 से बढ़कर 44 हो गई. जांच में पता चला कि IIM के कुछ छात्र भारत-इंग्लैंड के बीच हुए क्रिकेट मैच को देखने के लिए गए थे. जिसके बाद पांच छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. IIT Gandhinagar

IIM अहमदाबाद में कोरोना की एंट्री का पता लगाने के लिए प्रशासन ने सबसे पहले पॉजिटिव पाए गए पांच छात्रों से पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि 12 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वे भारत-इंग्लैंड के बीच हुए क्रिकेट मैच देखने के लिए गए थे. कुल 6 छात्र उस दिन मैच देखने गए थे, जिनमें 5 छात्रों की कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें