Gujarat Exclusive > गुजरात > इडरिया गढ में अवैध खनन का विरोध, आज इडर शहर बंद

इडरिया गढ में अवैध खनन का विरोध, आज इडर शहर बंद

0
1291

इडर: इडरिया गढ में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ शहर के स्थानिक लोग और व्यापारियों ने आज शहर को बंद रखने का ऐलान किया है. अवैध खनन के खिलाफ आक्रोशित लोगों ने कड़ी पुलिस चौकसी के बीच शहर को बंद रखने का ऐलान किया. व्यापारियों ने स्वैच्छिक बंद में हिस्सा लेकर बंद को सफल बनाया. Illegal Mining Protest Idar Closed

इडरिया गढ के अस्तित्व और पहचान को बचाने के लिए लोग मैदान में उतर आए हैं. इसीलिए स्थानिक लोगों ने आज इडर शहर को बंद रखने का ऐलान किया है. पिछले कुछ वर्षों में लोगों ने इडरिया गढ को बचाने के लिए खनन प्रक्रिया को रोकने के लिए कई बार अभ्यावेदन दिया है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकलने पर स्थानिक लोगों ने मैदान में उतरने का फैसला किया है. Illegal Mining Protest Idar Closed

इडरिया गढ न केवल इडर की बल्कि राज्य की भी विरासत है और इसका ऐतिहासिक महत्व है. प्राकृतिक सौन्दर्य और ऐतिहासिक धरोहरों का खनन किया जा रहा था. इसकी शिकायत स्थानिक लोग जिला प्रशासन से कई बार कर चुके हैं. मामले का हल निकलता नहीं देखकर इडर के विभिन्न संगठनों द्वारा आज बंद का ऐलान किया गया है. शहर बंद की वजह से पुलिस की चौकसी बढ़ा दी है. बंद में शहर के व्यापारियों ने स्वैच्छिक हिस्सा लेकर सफल बनाया. Illegal Mining Protest Idar Closed

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/chanasma-mehsana-highway-accident/