Gujarat Exclusive > गुजरात > अगले 24 घंटों तक गुजरात में रहेगा तौकते चक्रवाती तूफान का असर: मौसम विभाग

अगले 24 घंटों तक गुजरात में रहेगा तौकते चक्रवाती तूफान का असर: मौसम विभाग

0
1572

गांधीनगर: अरब सागर में पैदा हुआ तूफान गुजरात से टकराने के बाद अब धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है. हालांकि गुजरात में तूफान का असर अगले 24 घंटों तक देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की भारी बारिश होने की संभावना है. Impact of Gujarat cyclone

अहमदाबाद में चक्रवाती तूफान ने दी दस्तक Impact of Gujarat cyclone

गुजरात मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा कि अहमदाबाद सहित कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना है. अमरेली, भावनगर, राजकोट और सुरेंद्रनगर में तेज से मध्यम बारिश की संभावना है. तूफान अब कमजोर हो रहा है आगे और कमजोर हो जाएगा. इसका असर अगले 24 घंटों तक रहेगा. इस दौरान हवा की गति 40 से 45 किमी प्रति घंटे रहने की उम्मीद है.

घर में रहने की अपील Impact of Gujarat cyclone

मोहंती ने आगे कहा कि तूफान उत्तर गुजरात की ओर बढ़ेगा इसलिए उत्तरी गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. अभी तेज चक्रवाती तूफान है. एक घंटे में चक्रवाती तूफान बन जाएगा जिसका मूवमेंट उत्तर-पूर्व की तरफ रहेगा. अहमदाबाद से 50-60 किलोमीटर पश्चिम की तरफ जाएगा. अहमदाबाद में हवा की रफ्तार 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. उन्होंने इस दौरान नागरिकों से अपने घरों में सुरक्षित रहने की अपील की. Impact of Gujarat cyclone

अहमदाबाद के कलेक्टर संदीप सागले ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद में 4,600 से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. खासकर कच्चे मकानों और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को शिफ्ट किया गया है. Impact of Gujarat cyclone

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/record-rain-in-surat/