Gujarat Exclusive > गुजरात > सीएम रुपाणी की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक

सीएम रुपाणी की अध्यक्षता में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक

0
1480

राज्य में कोरोना के मामले में चिंताजनक वृद्धि हो रही है. संकट के इस दौर में कोरोना के खिलाफ कैसे लड़ाई लड़ी जाए इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री विजय रूपानी की अध्यक्षता में आज एक महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में चर्चा की गई कि कोरोना को बढ़ने से कैसे रोका जाए. साथ ही किस तरह की सुविधा और व्यवस्था की जा सकती है उसपर भी बातचीत की गई. कैबिनेट बैठक में शिक्षा और राजस्व के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.

आज होने वाली कैबिनेट बैठक में जहां राज्य में बढ़ रहे कोरोना के मामले पर चर्चा हुई है. इतना ही नहीं बैठक में कोरोना से निपटने के लिए अस्पतालों में दी जाने वाली सुविधा और व्यवस्था को लेकर भी बातचीत हुई.

पढ़े यह भी स्टोरी: गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार पार, 470 नए मामले, 33 की मौत

पिछले कुछ दिनों से राज्य में हर रोज 400 से 500 के बीच नए मामले सामने आ रहे हैं. लगातार मामले बढ़ते मामलों की वजह से अब गुजरात में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच गई है. राज्य में अब तक कोरोना के 21,044 मामले सामने आए हैं. वहीं इस वायरस के कारण अब तक गुजरात में 1313 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 470 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 33 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. राज्य में बढ़ते मामलों के बीच एक अच्छी खबर ये है कि अब तक कुल मामलों में से 14,373 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. यानी सक्रिय मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-is-trying-to-uproot-media-the-fourth-pillar-of-democracy/