Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली सरकार का अहम फैसला, कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वालों को देगी मुआवजा

दिल्ली सरकार का अहम फैसला, कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वालों को देगी मुआवजा

0
884

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ऐलान किया कि कोरोना वायरस के संक्रमितों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स, नर्स की अगर कोरोना संक्रमण से मौत हो जाती है तो उनके परिवार को दिल्ली सरकार की तरफ से एक करोड़ का मुआवजा दिया जाएगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान अगर इसके संक्रमण के चलते लैब टेक्निशियन, सिविल डिफेंस वॉलेंटियर, सफाईकर्मी या पुलिसकर्मी भी कोरोना वायरस के चलते है अगर अपनी जान गंवा देते हैं तो उनके परिजनों को एक करोड़ की मदद राशि दी जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि पिछले तीन दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आई.

उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि आगे भी मामले कम होंगे. राज्य में 60 सैनेटाइजेशन मशीनें तैनात की गई हैं और ज्यादातर जगहों को सैनेटाइज कर दिया गया है. इस दौरान उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 71 केंटेनमेंट जोन हैं मैं लोगों से अपील करता हूं कि लोग अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/manmohan-to-be-chairman-of-congress-advisory-group-11-veterans-got-place/