Gujarat Exclusive > देश-विदेश > चीन की वैक्सीन लगाने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान को हुआ कोरोना

चीन की वैक्सीन लगाने वाले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान को हुआ कोरोना

0
524

पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बड़ी बात ये है कि उन्होंने दो दिन पहली ही चीन में बनी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी. Imran Khan

कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पाकिस्तान के पीएम घर पर सेल्फ क्वारंटाइन हो गए हैं. इस बात की जानकारी वहां के स्वास्थ्यमंत्री ने दी. Imran Khan

यह भी पढ़ें: दत्तात्रेय होसबोले बने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह

पाकिस्तान में कोरोना वायरस की तेज होती रफ्तार से डरे प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी. 67 साल के इमरान खान ने देश में जारी टीकाकरण के अभियान के बीच वैक्सीन की खुराक ली है. Imran Khan

चीन से खैरात में मिली वैक्सीन की डोज से इमरान सरकार अपना टीकाकरण कार्यक्रम भी नहीं चला पा रही है. दरअसल, चीन से अबतक तीन किश्तों में मिली वैक्सीन की अधिकतर डोज सरकार, सेना, बिजनेसमैन और राजनीतिक पार्टियों में बैठे लोगों को दिया गया है जिस कारण आम लोगों को सीमित मात्रा में ही वैक्सीन मिल पाई है. Imran Khan

पाकिस्तान में बढ़े मामले

पाकिस्तान में शनिवार को इस साल एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 3,876 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही देश में संक्रमण दर बढ़कर 9.4 प्रतिशत हो गई है. पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 623,135 लोग वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं. बीते 24 घंटे के दौरान 40 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 13,799 हो गई है. Imran Khan

कई इलाकों में स्मार्ट लॉकडाउन

देश के कई इलाकों में स्मार्ट लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. पंजाब प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन रशीद ने कहा कि गुजरात, सियालकोट और हाफिजाबाद में लॉकडाउन लगाया गया है. गुजरात में 30 मार्च तक, सियालकोट में 24 मार्च तक और हाफिजाबाद में 26 मार्च तक लॉकडाउन लागू रहेगा. स्मार्ट लॉकडाउन वाले इलाकों में सभी बाजार, शॉपिंग मॉल, कार्यालय और रेस्तरां बंद रहेंगे लेकिन सब्जी की दुकानें, अस्पताल, दवा की दुकानें, बेकरी, मांस और दूध की दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें