अहमदाबाद: बेहरामपुरा वार्ड में टिकट वितरण से नाराज होकर अपनी ही पार्टी से इस्तीफा देने वाले जमालपुर-खड़िया के कांग्रेसी विधायक इमरान खेड़ावाला ने नाराजगी कम होने के बाद इस्तीफा वापस ले लिया है. Imran Khedawala resigns back
इस्तीफा देकर वह आलाकमान पर प्रेशर बनाने की कोशिश कर रहे थे. इसमें कुछ हद तक सफलता हासिल होने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है.
इस्तीफा लेने के बाद खेड़ावाला ने कहा कि मुझे सिर्फ इतना कहना है कि मैंने को प्रेशर नहीं बनाया था. बल्कि अपनी नाराजगी आलाकमान के सामने पेश किया था.
मांग नहीं पूरी होने पर मैने इस्तीफा दे दिया था. लेकिन अब मेरी मांग पूरी हो गई है इसलिए अपना इस्तीफा वापस ले रहा हूं. Imran Khedawala resigns back
खेड़ावाला ने वापस लिया इस्तीफा
विधायक इमरान खेड़ावाला ने चुनाव प्रभारी ताम्रध्वज साहू और प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा के साथ बैठक की. उसके बाद उन्होंने इस्तीफा वापस लेने का ऐलान किया.
खेड़ावाला ने कहा, “पार्टी के हित में मैंने अपना इस्तीफा वापस लेने का फैसला किया है.” पार्टी द्वारा दिए गए आश्वासन से मन को संतुष्टि मिली है. Imran Khedawala resigns back
इमरान खेडावाला ने कल कहा था कि वह मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप देंगे. लेकिन उन्होंने अमित चावड़ा के साथ बातचीत के बाद निर्णय को स्थगित कर दिया.
खेड़ावाला ने आगे कहा कि वह उन लोगों के लिए भी काम करेंगे जिन्हें पार्टी ने बेहरामपुरा वार्ड से उम्मीदवार बनाया है.
मैं बेहरामपुरा में कांग्रेसी उम्मीदवारों को जीत दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.
कांग्रेसी उम्मीदवारों को मिलेगी कामयाबी Imran Khedawala resigns back
विधायक इमरान ने आगे कहा कि बेहरामपुरा में सीधी लड़ाई एआईएमआईएम उम्मीदवारों के साथ होगी. लेकिन कांग्रेस के उम्मीदवार एआईएमआईएम के उम्मीदवारों से कहीं ज्यादा मजबूत हैं.
मतदाताओं को पता है कि AIMIM से भाजपा को फायदा होगा. Imran Khedawala resigns back
गौरतलब है कि इमरान खेड़ावाला 2001 से कांग्रेस के साथ हैं लेकिन वे एक नगरसेवक से विधायक बने थे. 2010 में इमरान खेड़ावाला ने जमालपुर वार्ड से निगम चुनाव जीता.
हालांकि, 2015 में टिकट को लेकर विवाद हुआ और उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी. तब इमरान खेड़ावाला ने निर्दलीय के रूप में अपनी उम्मीदवारी दर्ज की और चुनाव जीत गए.
2017 में, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में खेड़वाला को अपना उम्मीदवार बनाया.
उन्होंने गुजरात के पूर्व कैबिनेट मंत्री और स्पीकर अशोक भट्ट के बेटे और भाजपा उम्मीदवार भूषण भट्ट को हराया था. Imran Khedawala resigns back
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-election-774-candidates/